सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय

 गुरु तेग बहादुर जी के 350वां शहीदी पर्व पर बोले सीएम योगी

सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय

लखनऊ28 अक्टूबर (एजेंसियां)। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैंवह स्थान राम राज्य के समान पवित्र हो जाता है। योगी ने कहाभारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय एवं उत्कृष्ट है।

WhatsApp Image 2025-10-28 at 12.26.06

मुख्यमंत्री ने कहागुरबाणी में लिखा है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैंवह स्थान राम राज्य के समान पवित्र हो जाता है। यह हमारा सौभाग्य है कि गुरु चरण यात्रा के दौरान हमें गुरु महाराज और गुरु साहिबान के पावन चरणों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस अवसर पर मैं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। गुरु चरण यात्रा के माध्यम से इस पावन अवसर से जुड़ने का सौभाग्य भी हमें प्राप्त हुआ है। भारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय एवं सराहनीय है।

WhatsApp Image 2025-10-28 at 12.26.08

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को केवल आस्था नहींबल्कि राष्ट्र की रक्षासेवा और बलिदान का आदर्श भी दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को अक्षुण्ण रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी प्रेरणा पहुंचाएं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग ढाई सौ वर्षों से गुरु महाराज के पावन चरण पादुकाएंजो पहले अखंड भारत के हिस्से पाकिस्तान में थींअब पटना साहिब में स्थापित की जा रही हैं। दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा पूरे देश में गुरु परंपरा के प्रति सम्मान और गौरव का भाव जगाती जा रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ का यहियागंज गुरुद्वारा इसलिए भी विशेष है क्योंकि गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की स्मृतियां इस स्थान से जुड़ी हैं। यह गुरुद्वारा हमारी साझा आस्था और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

Read More सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी धर्म संसद के खिलाफ याचिका

मुख्यमंत्री योगी ने सिख समुदाय के प्रति आदर व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को केवल आस्था नहींबल्कि राष्ट्र की रक्षासेवा और बलिदान का आदर्श भी दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को अक्षुण्ण रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी प्रेरणा पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज की यह यात्रा केवल अतीत की स्मृति नहींबल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए मार्गदर्शन है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस गुरु चरण यात्रा को राष्ट्रीय एकता और आध्यात्मिक जागरण के संदेश के रूप में आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरीयूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्नाराज्यमंत्री बलदेव सिंह औलखअल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परबिंदर सिंह के अलावा गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी व कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#GuruTeghBahadur #YogiAdityanath #SikhGuru #SanatanParampara #GuruCharnYatra #LucknowNews #SikhShaheediParv #HardeepSinghPuri #GurudwaraYahiaganj #SanatanJan #UPCMYogi #SikhSamaj

Related Posts