कन्नौज में एनकाउंटर के बाद लव जेहादी गिरफ्तार

हिंदू युवती को भगा ले गया था इमरान

कन्नौज में एनकाउंटर के बाद लव जेहादी गिरफ्तार

कन्नौज28 अक्टूबर (एजेंसियां)। कन्नौज में मंगलवार 28 अक्टूबर को तड़के हिंदू किशोरी को भगाने के आरोपी इमरान की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। जख्मी हालत में उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इमरान न सिर्फ एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया थाबल्कि एक मुस्लिम युवती की मदद से अन्य हिंदू लड़कियों को भी फंसाता था। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवती ही हिंदू युवतियों का संपर्क इमरान से कराती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बीते 4 अक्टूबर को लापता हुई छात्रा को बरामद किया और इमरान द्वारा उसके हिजाब पहने फोटो को इंस्टाग्राम पर हैप्पी एनिवर्सरी कैप्शन के साथ पोस्ट करने की जानकारी मिली। लड़की के परिजन ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमरान को पकड़ लिया है जबकि उसकी सहयोगी जेहादी युवती की तलाश जारी है।

#KannaujEncounter #LoveJihad #ImranArrested #HinduGirlCase #UPPolice #EncounterNews #AbhishekAjay #UttarPradeshNews #SanatanJan #BreakingNews #PoliceAction #IslamicRadicalism

Related Posts