विशाखापट्टनम में बनेगा देश का पहला एआई हब
अडाणी और गूगल में हुई मेगा डील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (एजेंसियां)। अडाणी ग्रुप और गूगल भारत में बड़ी साझेदारी करने जा रहे हैं। दोनों कंपनियां मिलकर आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापट्टनम में देश का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर कैंपस स्थापित करेंगी। अडाणी एंटरप्राइजेज की संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणीकॉनेक्स और गूगल ने इस परियोजना की घोषणा की है। यह साझेदारी भारत में एआई हब और ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।
इस परियोजना के तहत 2026 से 2030 के बीच लगभग 15 बिलियन डॉलर (करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए) का निवेश किया जाएगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर इस परियोजना के बारे में जानकारी दी। इस करार के बारे में सुंदर पिचाई ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशाखापट्टनम में गूगल एआई हब की योजनाओं पर बात करके बहुत अच्छा लगा। यह एक ऐतिहासिक विकास का क्षण है। यह एआई हब गीगावॉट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर ऊर्जा अवसंरचना को जोड़ता है। इसके जरिए हम अपनी उन्नत तकनीक को भारत के एंटरप्राइजेज और यूजर्स तक पहुंचाएंगे, जिससे एआई नवाचार और विकास को नई गति मिलेगी।
सुंदर पिचाई के वक्तव्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आंध्र प्रदेश के गतिशील शहर विशाखापट्टनम में गूगल एआई हब के लॉन्च पर मुझे खुशी हुई। यह बहुआयामी निवेश, जिसमें गीगावॉट-स्तरीय डेटा सेंटर अवसंरचना शामिल है विकसित भारत के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो सभी के लिए एआई की सुविधा सुनिश्चित करेगा, नागरिकों को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगा, डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देगा और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेता के रूप में स्थापित करेगा।

