चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट्स आयात की मंजूरी दी
भारत और चीन के व्यापारिक रिश्तों में फिर से आ रही गर्माहट
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (एजेंसियां)। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन ने भारत की कुछ कंपनियों को रेयर अर्थ मैग्नेट्स इंपोर्ट करने की इजाजत दे दी है। ये मैग्नेट्स ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए बेहद जरूरी हैं। ये इलेक्ट्रिक वाहनों और हाई-टेक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होते हैं। लेकिन ये मंजूरी पहले लगाई गई पाबंदियों के बाद आई है। इंपोर्ट पर सख्त शर्तें भी हैं. इनका इस्तेमाल डिफेंस में नहीं हो सकता और न ही इन्हें अमेरिका को एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
सरकार ने बताया कि कुछ भारतीय कंपनियां चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट्स इंपोर्ट करने की मंजूरी पा चुकी हैं। ये मैग्नेट्स ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए हैं। विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीन ने पहले इनकी बिक्री रोक दी थी, लेकिन अब लाइसेंस जारी हो गए हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका और चीन के बीच हाल की बातचीत और रिलैक्सेशन का हमारे यहां क्या असर होगा, ये देखना बाकी है। मैं टेक्निकल डिटेल्स से वाकिफ नहीं हूं, लेकिन हां, भारतीय कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ्स इंपोर्ट करने के लाइसेंस मिल चुके हैं।
चीन की शर्त है कि मैग्नेट्स को अमेरिका एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता। साथ ही इन्हें डिफेंस से जुड़े कामों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इन पाबंदियों की वजह से ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन प्रभावित हुआ था, खासकर इलेक्ट्रिक कारों और टू-व्हीलर्स में। कंपनियों ने सरकार से चीन के साथ बात करने को कहा था। रेयर अर्थ मैग्नेट्स मार्केट में सबसे ताकतवर परमानेंट मैग्नेट्स हैं। इनकी मैग्नेटिक स्ट्रेंथ ज्यादा होती है और डिमैग्नेटाइजेशन से बचाव भी। ये वजन और स्पेस कम होने वाली जगहों पर फिट बैठते हैं। इन्हें रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे नियोडाइमियम, प्रासियोडाइमियम और डिस्प्रोसियम से बनाया जाता है। ज्यादातर ये नियोडाइमियम-आयरन-बोरॉन अलॉय से बने होते हैं। ये छोटे-छोटे और एनर्जी-एफिशिएंट डिवाइसेस में पावर देते हैं।
लाइसेंस पाने वाली कंपनियां ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स को कंपोनेंट्स सप्लाई करती हैं। भारत की ऑटो इंडस्ट्री को 2025-26 में करीब 870 टन रेयर अर्थ मैग्नेट्स इंपोर्ट करने की जरूरत है। कुल मिलाकर देश को 3,600 टन चाहिए। इस साल की शुरुआत में चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स की बिक्री पर रोक लगा दी थी। चीन ग्लोबल रेयर अर्थ मेटल्स माइनिंग का 70 प्रतिशत कंट्रोल करता है। मैग्नेट प्रोडक्शन में तो 90 प्रतिशत हिस्सा उसका है। इसका राज सप्लाई चेन पर कंट्रोल है, माइनिंग से लेकर रिफाइनिंग, अलॉय प्रोडक्शन और मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग तक।
#भारतचीनव्यापार, #रेयरअर्थमैग्नेट्स, #चीन, #इलेक्ट्रिकवाहन, #ऑटोमोटिवसेक्टर, #विदेशमंत्रालय, #रणधीरजायसवाल, #ट्रेडवार, #हाईटेकइंडस्ट्री, #इंडोचीनरिलेशन

