एक दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
जन विश्वास बिल समेत पास होंगे 15 महत्वपूर्ण बिल
नई दिल्ली, 08 नवंबर (एजेंसियां)। देश के विधायी कामकाज के लिए संसद का शीतकालीन सत्र इस साल एक दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सत्र कुल 19 दिनों तक चलेगा, जिसमें 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सरकार ने कहा है कि इस सत्र में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से रचनात्मक और सार्थक बहस की उम्मीद है।
इस सत्र में देश के कानून और प्रशासन में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और निर्णय होने की संभावना है। इनमें संविधान के 129वें और 130वें संशोधन बिल, जन विश्वास बिल और इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल जैसे बड़े विधेयक शामिल हैं। इन विधेयकों के पारित होने से देश के प्रशासनिक ढांचे और न्याय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह सत्र वर्ष का अंतिम सत्र होगा और आगामी चुनावों के मद्देनजर भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#WinterSession2025, #ParliamentOfIndia, #KirenRijiju, #DroupadiMurmu, #JanVishwasBill, #ConstitutionAmendment, #InsolvencyBankruptcyBill, #IndianPolitics, #LokSabha, #RajyaSabha, #LegislativeBusiness, #DelhiNews, #IndianGovernment

