सेना ने मारे दो आतंकवादी, अन्य घेरे में

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना ने मारे दो आतंकवादी, अन्य घेरे में

जम्मू08 नवंबर (ब्यूरो)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। अन्य आतंकी भी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं और मुठभेड़ जारी है। सेना ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मारे गिराए और अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।

सेना के चिनार कोर के अनुसार शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसपैठ के प्रयास के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। सेना ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उधर से फायरिंग शुरू हो गई। सेना ने माकूल जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर करदिया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

#KupwaraEncounter, #KeranSector, #InfiltrationBidFoiled, #IndianArmy, #ChinarCorps, #LoC, #KashmirSecurity, #Terrorism, #SecurityForces, #JammuKashmirNews

 

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा