प. अफ्रीकी देश माली में पांच भारतीयों का अपहरण

 अल-कायदा और आईएसआईएस  का बढ़ता प्रभाव

प. अफ्रीकी देश माली में पांच भारतीयों का अपहरण

बमाको, 08 नवंबर (एजेंसियां)। माली में बढ़ती हिंसा और आतंकी गतिविधियों के बीच गुरुवार को पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया। बंदूकधारियों ने इन भारतीयों को माली के पश्चिमी इलाके कोबरी के पास से अगवा किया। ये सभी एक ऐसी कंपनी में नियुक्त थे जो वहां बिजलीकरण से जुड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। भारत सरकार और माली सरकार इस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

भारतीय कारीगरों की नियोक्ता कंपनी के एक अधिकारी ने पांच भारतीय कर्मचारियों का अपहरण किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य भारतीय कर्मचारियों को राजधानी बमाको में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। माली फिलहाल एक सैन्य शासन के अधीन है और देश में अस्थिरता लगातार बढ़ रही है। वहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन सक्रिय हैंजो आए दिन हमले और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विशेष रूप से अल-कायदा से जुड़ा संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (जेएनआईएम) देश में हिंसा फैला रहा है। हाल ही में इस संगठन ने ईंधन पर नाकेबंदी लगा दी थीजिससे पहले से जूझ रही माली की अर्थव्यवस्था और बिगड़ गई है।

2012 से अब तक देश में कई बार सैन्य तख्तापलट और गृहयुद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। सितंबर में इसी संगठन ने दो अमीराती नागरिकों और एक ईरानी नागरिक का अपहरण किया था। इन तीनों को पिछले हफ्ते कम से कम 50 मिलियन डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपए) की फिरौती मिलने के बाद रिहा किया गया। फिलहाल भारतीय विदेश मंत्रालय और माली सरकार इस ताजा घटना की जांच कर रहे हैं। अपहरण किए गए भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

#MaliCrisis, #IndianCitizensKidnapped, #MaliAbduction, #AlQaeda, #ISIS, #JNIM, #Bamako, #IndianForeignMinistry, #WestAfrica, #Terrorism, #GlobalSecurity, #InternationalNews

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?

 

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?