रोहित वन डे रैंकिंग में टॉप पर, विश्व कप खेलने की उम्मीद बढ़ी
आदर्श प्रकाश सिंह
रोहित शर्मा हाल ही में एक दिवसीय क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। यह कामयाबी हासिल करने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम था। यह खबर इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण है कि हम मान रहे थे कि रोहित शर्मा का करियर अब ढलान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने दिखा दिया कि वह अब भी वन डे क्रिकेट खेल सकते हैं। सिडनी में रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वन डे फॉर्मेट का अगला वर्ल्ड कप 2027 में होने वाला है। पूर्व कप्तान रोहित उसमें खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे। मगर कंगारू देश में उन्होंने जो प्रदर्शन किया है, उससे यह संदेह मिट गया है। वह 38 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अनेक तरह की बातें कही जा रही थीं।
रोहित को कप्तानी से जब हटाया गया, तभी लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब उनकी विदाई चाहता है। लेकिन सिडनी में खेली गई उम्दा पारी ने अब परिस्थितियां बदल दी हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा—दोनों को टेस्ट मैच से सन्यास लेने पर मजबूर किया गया। हेड कोच गौतम गंभीर इन सीनियर खिलाड़ियों से छुटकारा पाना चाहते हैं। कोच का विचार है कि ये दोनों टीम से हट जाएं। टी-20 फॉर्मेट से इन दोनों ने पहले ही सन्यास ले लिया है। वास्तव में गंभीर की कार्यशैली से अनेक लोग खुश नहीं हैं। यही वजह है कि हाल के दिनों में कई खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया है। अब देखना यह है कि रोहित और विराट अगला वर्ल्ड कप खेल पाते हैं या नहीं। पिछले आंकड़े तो इनके पक्ष में हैं, लेकिन उम्र इनके खिलाफ जा रही है। विराट ने पर्थ और एडिलेड में जीरो बनाकर चिंता पैदा कर दी थी, लेकिन सिडनी में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।
ये दोनों खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं। भारतीय क्रिकेट में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस नाते इन दोनों को अगले वन डे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलना चाहिए। रोहित पिछले वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे। उनकी टीम फाइनल में भी पहुंच गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमारे सपनों को चकनाचूर कर दिया था। इसलिए रोहित को एक और मौका मिलना चाहिए। उनके प्रशंसक भी यही चाहते हैं।

