एयरपोर्ट के हाई सिक्योरिटी जोन में ही पढ़ने लगे नमाज
बेंगलुरु, 10 नवंबर (एजेंसियां)। बेंगलुरु एयरपोर्ट के टी-2 टर्मिनल के हाई सिक्योरिटी जोन में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इस विवाद के बाद कर्नाटक सरकार ने एयरपोर्ट पर सभी धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग खुले में नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद बड़ा विवाद छिड़ गया है। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। एयरपोर्ट के हाई सिक्योरिटी जोन में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने की हरकत को सीधा कानून को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट परिसर में पहले से ही एक निर्धारित नमाज रूम बना हुआ है। इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा की। वायरल वीडियो में नमाज पढ़ने वालों के आसपास एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे से पूछा की बेंगलुरु एयरपोर्ट के टी-2 टर्मिनल में नमाज पढ़ने की अनुमति कैसे दी गई? क्या इन लोगों ने नमाज पढ़ने के लिए पहले से कोई अनुमति ली थी? यह एक हाई-सिक्योरिटी जोन है। उन्होंने कहा, कर्नाटक सरकार आरएसएस की पथ संचलन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर आंख मूंद लेती है। यह गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है।
#BengaluruAirport, #KIAL, #T2Terminal, #NamazRow, #HighSecurityZone, #KarnatakaGovernment, #SecurityBreach, #PrayerControversy, #KempegowdaAirport, #Siddaramaiah, #PriyankKharge, #VijayPrasad, #BJP, #Controversy, #AirportsAuthority, #ReligiousActivityBan

