यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं, भविष्य चुनने का है : शाह

यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं, भविष्य चुनने का है : शाह

गोपालगंज, 01 नवंबर (एजेंसियां)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में चुनावी जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर पटना से उड़ान नहीं भर पाया। अपने भाषण में अमित शाह ने जंगलराज की याद दिलाईसाथ ही बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने का वादा किया।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को चालू करने का काम किया है। बिहार की बाकी बंद पड़ी चीनी मिल को अगले 5 साल में चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विधायक चुनने का नहीं है। ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करने का है। बिहार किसके हाथ में रहेगा। जिन्होंने वर्षों तक बिहार में जंगलराज थोपा उसके या नरेंद्र जी और नीतीश जी के नेतृत्व में जो बिहार का विकास हुआ उसे चुनेगा।

अमित शाह ने कहा कि साधु यादव के कारनामे गोपालगंज वालों से ज्यादा किसको मालूम हैं। जंगलराज के दौर में कई नरसंहार हुएजिनमें बथानी टोलासोनारीशंकरबीघा नरसंहार जैसे अलग-अलग 34 नरसंहार हुए थे। जिसने बिहार की धरती को रक्तरंजित किया है। इससे पहले 30 अक्टूबर को अमित शाह बिहार के बेगूसरायलखीसराय और नालंदा में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। लखीसराय में उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के लिए लोगों से वोट की अपील की थी। मुंगेर में उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए वोट मांगे थे। इस दौरान शाह ने कहामुंगेर वालों यहां से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी को जिताइए। मोदी जी इन्हें बहुत बड़ा आदमी बनाएंगे।

वहींनालंदा में अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं हैं। ये चुनाव उस जंगलराज को रोकने के लिए हैंजो अपना वेष बदलकर आएगा। लालू-राबड़ी के शासन में 38 नरसंहार हुए। नालंदा के कई लोग मौत के घाट उतरे गए थे। किडनैपिंगहत्यालूट जैसे गैरकानूनी काम होते थे। लेकिन नीतीश ने इस धंधे पर रोक लगा दिया और लालू के आतंक को समाप्त कर दिया।

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात

#AmitShah, #BiharElections2025, #Gopalganj, #JungleRaj, #NitishKumar, #NarendraModi, #NDA, #RJD, #BiharPolitics, #AmitShahSpeech, #BJP, #INDIAlliance, #BiharNews, #SamratChoudhary, #VijaySinha, #Begusarai, #Nalanda, #Lakhisarai, #BiharFuture, #Development, #BiharAssemblyElections, #AmitShahRally, #BJPvsRJD

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?