यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक ऐलान

यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य

जिन्नावादी विचारधारा को देश में ही दफन कर देंगे योगी

लखनऊ/गोरखपुर, 10 नवंबर (एजेंसियां)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान में वंदे मातरम् गाना अनिवार्य किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ की इस क्रांतिकारी घोषणा के बाद अब यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् का नियमित गायन अनिवार्य किए जाने की प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह कदम नागरिकों में भारत माता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गौरव की भावना को प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। हम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य करेंगे। सीएम योगी ने कहा, जातिक्षेत्रभाषा के नाम पर बांटने वाले तत्वों की पहचान करना हमारा कर्तव्य है। यह नए जिन्ना बनाने की साजिश का हिस्सा हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में फिर कभी कोई नया जिन्ना न उभरे। विभाजनकारी इरादे को जड़ जमाने से पहले ही दफना देना होगा।

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकता यात्रा और वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को देशभर के हर जिले में रन फ़ॉर यूनिटी के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरानभाजपा ने भी महान वल्लभभाई पटेल के जीवन और कार्यों पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया। सरकारी स्तर पर भी कई कार्यक्रम शुरू किए गए। चाहे स्वदेशी की बात हो या आत्मनिर्भरता के कार्यक्रमराष्ट्रीय एकता के मुद्दों को संबोधित करने वाली पहल को आगे बढ़ाया गया हैसाथ ही देश भर में व्यापक जनजागरण अभियान भी चलाए गए हैं। सीएम ने कहा, वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं है बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है। इस गीत से राष्ट्रीय एकता का संदेश मिलता है। कोई भी मजहब या मत राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता है।

#YogiAdityanath, #VandeMataram, #UttarPradeshNews, #UPSchools, #NationalSong, #VandeMataramCompulsory, #UnityMessage, #RunForUnity, #SardarPatel, #UPEducation, #GorakhpurNews, #NationalIntegration, #IndiaUnity, #UPGovtDecision, #JinnahDebate

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

 

Read More सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर