5 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी

मचा हड़कंप, हाई अलर्ट घोषित

5 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली, 12 नवंबर (एजेंसियां)। दिल्ली ब्लास्ट की जांच के बीच देश के पांच प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर लगभग 3:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली, जिसके तुरंत बाद सभी प्रमुख हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया।

धमकी भरे मेल में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद के हवाई अड्डों का जिक्र था। मेल में कहा गया था कि अगले कुछ घंटों में इन एयरपोर्ट्स पर बम धमाका किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जगह जांच शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, टर्मिनल-3 पर बम मिलने की सूचना शाम 4 बजे मिली थी, हालांकि जांच के बाद यह झूठी निकली। फिर भी सुरक्षा को देखते हुए सभी टर्मिनलों की सघन जांच की गई।

इसी बीच, मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में धमकी भरा संदेश मिलने के बाद विमान को इमरजेंसी में वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। विमान की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क कर दिया है।

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार 

एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाई गई
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और गोवा एयरपोर्ट्स पर सीआईएसएफ ने सुरक्षा घेरा और स्नीफर डॉग्स की टीम को सक्रिय कर दिया है। सभी यात्रियों के बैगों की तीन स्तरीय जांच की जा रही है। साथ ही देशभर के 20 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह धमकी मेल विदेश से भेजा गया था, जिसकी तकनीकी जांच शुरू हो चुकी है। केंद्र ने साइबर एजेंसियों को आदेश दिया है कि मेल भेजने वाले स्रोत की पहचान तत्काल की जाए।

विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हैशटैग्स:
#AirportThreat, #BombThreat, #HighAlert, #DelhiAirport, #MumbaiAirport, #IndiGo, #AirIndiaExpress, #SecurityAlert, #IndianAirports, #NationalSecurity