मोदी ने सुरक्षा मामलों की समिति में दिल्ली विस्फोट के बाद स्थिति की समीक्षा की

मोदी ने सुरक्षा मामलों की समिति में दिल्ली विस्फोट के बाद स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली 12 नवंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान यात्रा से लौटने के बाद बुधवार को यहां सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में राजधानी दिल्ली में लाल किले के निकट सोमवार को एक कार में किए गए विस्फोट की आतंकवादी घटना के बाद स्थिति की समीक्षा की।


बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार बैठक में इस आतंकवादी विस्फोट की घटना के बाद देशभर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही इस घटना की जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए की जा रही कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने इस कार विस्फोट को जघन्य आतंकवादी घटना करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और सभी तरह के आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

मंत्रिमंडल की बैठक से पहले श्री मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर विस्फोट में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जाना।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

#DelhiBlast, #RedFortExplosion, #PMModi, #CabinetCommitteeOnSecurity, #AmitShah, #RajnathSingh, #NirmalaSitharaman, #AjitDoval, #NationalSecurity, #TerrorAttack, #DelhiTerrorProbe, #LalQilaBlast, #ModiBhutanVisit, #IndiaSecurityReview

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम