वाराणसी में छापेमारी के दौरान कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद
वाराणसी, 20 नवंबर (एजेंसियां)। रोहनिया क्षेत्र के भदवर इलाके में पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि एक गोदाम से लगभग 93 हजार शीशियां मिली हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों के अनुसार कोडिन युक्त यह सिरप अधिकतर नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। छापेमारी के दौरान मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि गोदाम मालिक महेश सिंह की तलाश में टीमों का गठन किया गया है।
बरामदगी के बाद औषधि विभाग और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस के अनुसार खेप में दो अलग-अलग ब्रांड के कफ सिरप शामिल हैं और दोनों में कोडिन की मात्रा पाई गई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कफ सिरप गाज़ियाबाद से चंदौली भेजा जाना था। पुलिस अब सप्लाई चेन, वितरकों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

