Netflix Top 2 Series: नेटफ्लिक्स पर इन 2 वेब सीरीज का बोलबाला, वीकली ट्रेंडिंग में नंबर-1 पर ये शो
Netflix Weekly Top Web Series फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर वीक टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट जारी की जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और हम आपके लिए इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी सीरीज हैं।
Netflix Top 2 Trending Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते की तरह इस बार भी टॉप ट्रेडिंग मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई है। आज फिल्मों के अलावा सीरीज के बारे में जिक्र किया जाएगा। जिसके आधार पर हम आपको बताएंगे कि इस वीक नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी ऐसी 5 वेब सीरीज रही हैं, जो खूब देखी जा रही हैं। आइए उन शानदार सीरीज के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
1- ब्लैक डव्स (Black Doves)
अगर आप स्पाई थ्रिलर देखने को शौकीन हैं तो इस समय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ब्लैक डव्स की चर्चा खूब हो रही है। हॉलीवुड एक्ट्रेस केइरा नाइटली स्टारर ब्लैक डव्स में एक ब्रिटिश जासूस की रोमांचक और सस्पेंस भरपूर कहानी को बखूबी दर्शाया गया है। यही कारण है जो इस सीरीज का नाम नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग सीरीज में पांचवे नंबर पर बना हुआ है।
2- वेन द फोन रिंग्स
कोरियन ड्रामा सीरीज वैसे भी लोगों के बीच पॉपुलर हो गई है। अगर आप रोमांटिक सीरीज देखना चाहते हैं तो इस साउथ कोरियाई सीरीज को देख सकते हैं। इसके किरदार आपका दिल जीत लेंगे।