राधे राधे ग्रुप द्वारा अन्नदान किया गया

राधे राधे ग्रुप द्वारा अन्नदान किया गया

हैदराबाद, 22 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। राधे राधे ग्रुप द्वारा नियमित अन्नदान के अंतर्गत शनिवार को स्व. श्री ताराचंद जी गुप्‍ता की पावन स्मृति में (मासिक पुण्यतिथि) नरेश गुप्‍ता परिवार (एक्सप्रेस रोडवेज प्रा.लि.) ने नामपल्‍ली स्थित पाब्लिक गार्डनपिलर नं. ए1265 के समीप जरूरतमंद लोगों में अल्पाहार वितरित किया।

इस अवसर पर सतीश गुप्ताआशा अग्रवालरामप्रकाश अग्रवालसुनीता अग्रवालमहेश अग्रवालबबीता अग्रवालरोहित अग्रवालअशोक अग्रवालभगतराम गोयलसंजय अग्रवालसविता अग्रवाल, मायारामजी अग्रवालई. जगन (चंपापेट)संजय गोयलनंदकिशोर अग्रवालप्रीतिका अग्रवालनरेश गुप्ताइंदु गुप्ताराजीव गुप्ताराजेश गुप्ताप्रमोद अग्रवालकैलाश चंद केडियानिर्मला केडियासुशील गुप्ताशीतल गुप्ता  एवं राधे राधे ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tags: