सदन में अलग बैठेंगे सपा से निष्कासित विधायक

लेकिन विधेयक पर डाल सकेंगे वोट

सदन में अलग बैठेंगे सपा से निष्कासित विधायक

लखनऊ, 10 जुलाई (एजेंसियां)। सपा से निष्कासित किए गए तीनों विधायक सदन में अलग बैठेंगे। हालांकि वह स्वतंत्र रूप से किसी भी बिल पर वोटिंग कर सकेंगे। जारी अधिसूचना के मुताबिक सपा से निष्कासित तीन विधायक मनोज पांडेयराकेश सिंह और अभय सिंह अब विधानसभा मंडप में असंबद्ध विधायक की हैसियत से बैठेंगे। इनको विधानसभा मंडप में अब सपा सदस्यों से अलग सीट आवंटित की जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बृहस्पतिवार को तीनों विधायकों को असंबद्ध किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रमुख सचिव के मुताबिक इन विधायकों को सदन में किसी भी प्रस्ताव पर मतदान करने से लेकर वे सभी अधिकार यथावत रहेंगेजो दलगत विधायकों के पास हैं। तीनों विधायकों के निष्कासन के बारे में सपा अध्यक्ष द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इन सभी को असंबद्ध सदस्य घोषित करने को मंजूरी दी है। राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के करीब 7 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। इसके कई महीने बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीती 23 जून को सिर्फ तीन विधायकों ऊंचाहार (रायबरेली) के विधायक मनोज पांडेयगौरीगंज (अमेठी) के विधायक राकेश प्रताप सिंह और गोसाईगंज (अयोध्या) के विधायक अभय सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद सपा अध्यक्ष ने 5 जुलाई को तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किए जाने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था।

#सपाविधायकनिष्कासन, #सदनकीराजनीति, #विधायकअलगबैठेंगे, #सपाआंतरिककलह, #विधानसभाघटना, #राजनीतिकविवाद