बीसीसीआई के दबाव में पाकिस्तान से खेला गया मैच

बीसीसीआई के दबाव में पाकिस्तान से खेला गया मैच

दुबई, 15 सितंबर (एजेंसियां)। एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा करके अपना सांकेतिक विरोध जताया और यह सांकेतिक संदेश दिया कि वे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहते थे, उन्हें दबाव में यह मैच खेलना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी बीसीसीआई के दबाब में पाकिस्तान से मैच खेला।

सुरेश रैना ने कहामैं पक्के तौर पर जानता हूं कि कोई भी खिलाड़ी एशिया कप में नहीं खेलना चाहता था। खिलाड़ी मजबूरी में खेले क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला ले लिया था। मुझे अफसोस है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला। अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम से राय ली जाती तो वे खेलने से मना कर देते। कोई खेलना नहीं चाहता था।

हालांकि हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरायालेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया। यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था बल्कि टीम इंडिया ने इसे पहले से प्लान किया था। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को यह फैसला हैरान कर गया। भारत-पाकिस्तान का यह मैच ऐसे समय में खेला गया जब दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद मई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और कई आतंकियों को मार गिराया था। इन घटनाओं के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर भी सवाल उठे और कई लोगों ने बहिष्कार की मांग की। सोशल मीडिया पर भी मैच को लेकर नाराजगी देखने को मिली।

#BCCI दबाव, #भारत पाकिस्तान मैच, #AsiaCup2025, #क्रिकेट राजनीति, #पहलागाम हमला, #खेल और राजनीति, #BCCI विवाद, #IndiaVsPakistan

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा