डोडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ चेताया

तीन दिनों में 300 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लाक

डोडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ चेताया

जम्मू15 सितंबर (ब्यूरो)। डोडा के विधायक और आप पार्टी के प्रदेश प्रमुख मेहराज मलिक को पीएसए के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद डोडा जिले में न सिर्फ माहौल गर्म है बल्कि सोशल मीडिया पर आग फैलाने का काम तेजी से चल रहा है। पुलिस ने पिछले तीन दिनों में करीब 300 सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक किया है, फिर भी फर्जी खबरों का प्रसारण रुक नहीं पा रहा है। ऐसे में डोडा पुलिस ने लोगों से फर्जी खबरेंपुराने वीडियोनफरत भरे भाषण या ऐसी कोई भी सामग्री शेयर न करने की अपील की है जिससे परेशानी या अशांति फैल सकती है।

एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने कहा कि ऐसी असत्यापित सामग्री शेयर करना अपराध है और आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट के एक पूर्व आदेश (संख्या 3471-74/डीएम डोडा दिनांक 03.09.2025) का भी जिक्र कियाजिसमें सभी को आनलाइन सावधानी बरतने की याद दिलाई गई थी। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी जानकारी को फारवर्ड करने से पहले उसकी जांच कर लें और झूठी या हानिकारक पोस्ट की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर दें। पुलिस ने कहा कि वे ज़िल में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अफवाहों और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए जनता का सहयोग चाहते हैं।

#डोडापुलिस, #सोशलमीडिया, #फर्ज़ीखबर, #फेकन्यूज, #जम्मूकश्मीर, #साइबरक्राइम, #फेकन्यूजखिलाफकार्यवाही, #सोशलमीडियाचेतावनी, #कानूनीकार्रवाई, #डोडान्यूज़