भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

 जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव

भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

बडगाम व नगरोटा में विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को

जम्मू13 अक्टूबर (ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्माडॉ. अली मुहम्मद मीर और राकेश महाजन ने श्रीनगर स्थित विधानसभा सचिवालय परिसर में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंहराज्यसभा सांसद गुलाम अली खटानाविपक्ष के नेता सुनील शर्मा और पार्टी के कई विधायक मौजूद थे।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले आज भाजपा और नेकां नेताओं के बीच छिड़े वाकयुद्ध के कारण राजनीतिक माहौल गर्मा गया। दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे को कठपुतली करार दिया था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उस पर पूरी तरह से नेशनल कांफ्रेंस के अधीन होने और केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान का अभाव होने का आरोप लगाया। भाजपा पर पलटवार करते हुएउपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खुद को नई दिल्ली की कठपुतली बना लिया है और ऐसा लगता है कि महबूबा मुफ़्ती भी उनके सुर में सुर मिला रही हैं।

एनसीपी के नेता एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी राज्यसभा चुनाव स्पष्ट रूप से यह उजागर कर देगा कि कौन से राजनीतिक दल और विधायक भाजपा के साथ हैं और कौन वास्तव में विपक्ष में हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके पास बहुमत नहीं हैफिर भी वह एजेंसियोंधनबल और दबाव के जरिए सीटें जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास केवल 28 विधायक हैंऐसे में अगर वह 3 सीटें जीतती है तो यह खरीद-फरोख्त का साफ संकेत होगा।

दूसरी तरफ, राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की दो रिक्त विधानसभा सीटोंबडगाम और नगरोटा के लिए उपचुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। दोनों सीटों के लिए मतदान 11 नवंबर2025 को होगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसारमतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।  पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर से पहले पूरी हो जाएगी। बडगाम निर्वाचन क्षेत्र मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुआ थाजबकि नगरोटा सीट वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी। घोषित कार्यक्रम के अनुसारनामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर हैजिसके बाद 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

#JammuKashmirElection, #RajyaSabhaElection, #BJPNomination, #OmarAbdullah, #NCvsBJP, #BudgamBypoll, #NagrotaBypoll, #JammuKashmirPolitics, #JitendraSingh, #SatpalSharma, #AliMohammadMir, #RakeshMahajan, #ElectionCommission, #JKByElection2025, #BJPinJK, #NCParty, #PoliticalTussleJK

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?