देवभूमि की डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे: धामी

लैंड-जेहाद से मुक्त कराई गई 9000 एकड़ जमीन

 देवभूमि की डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे: धामी

फर्जी संत बने फिरते लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून, 19 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य की 9000 एकड़ जमीन लैंड-जेहादियों के कब्जे से मुक्त करा दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब कोई भी हरी नीली पीली या किसी भी रंग की चादर डालकर सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि 250 अवैध मदरसों को सील किया गया और 500 से अधिक अवैध ढांचे तोड़े गए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिएयह केवल उनका नहीं बल्कि पूरी देवभूमि का संकल्प है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कड़े कानून बनाए हैं। इसके अलावाऑपरेशन कालनेमी के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैजो अपनी असली पहचान छिपाकर हिंदू संत बन कर सनातन धर्म की बदनामी करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू किया गया है और इसके साथ ही लैंड-जेहादलव-जेहाद और थूक-जेहाद जैसी विकृत मानसिकताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में मदरसा बोर्ड को खत्म कर दिया जाएगा और सभी मदरसों में राज्य शिक्षा बोर्ड का सिलेबस लागू होगा। इससे पहले उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसीभी लागू हो चुका है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कदम किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाने के लिए नहींबल्कि सभी नागरिकों के बीच समानता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में वन भूमि पर एक हजार अवैध मजारें बना दी गई थीं, जिसे वन विभाग ने चिन्हित किया था। वक्फ बोर्ड के दावों के अनुसार भी उत्तराखंड में लगभग पांच हजार धर्मस्थल पंजीकृत हैं। तमाम धार्मिक संगठन सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाई गई मजारों को हटाने की लगातार मांग कर रहे थे। सबसे ज्यादा मजारें रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में बनाई गई थीं। जिन इलाकों में लकड़ी उठाने तक पर पाबंदी हैवहां मजारें बनाकर जमीनें कब्जा ली गईंलेकिन वन विभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व खामोश रहा। आंकड़ों के मुताबिक राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 14 मजारेंएक मस्जिद और तीन कब्रिस्तान बना लिए गए थे। कार्बेट टाइगर रिजर्व में 20 मजारेंएक कब्रिस्तान और एक समाधि बना ली गई। जंगलों में इन अवैध धार्मिक स्थलों की संख्या 292 बताई गई थी। संरक्षित क्षेत्रों में इतनी भारी तादाद में अवैध कब्जा आंतरिक सुरक्षा के नजरिए से खतरनाक बताया गया था।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में 20 से ज्यादा मजारें पाई गईं। अवैध मजारों में से करीब 102 मजारें ऐसी थींजिन्हें तोड़े जाने पर उनके नीचे कोई मानव अवशेष नहीं मिला। साफ जाहिर है कि ये मजारें कब्जे की नीयत से बनी थीं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि धार्मिक स्थलों की आड़ में उत्तराखंड में 11 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि अतिक्रमण की चपेट में है।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट है कि देवभूमि उत्तराखंड को सोच समझ कर टार्गेट किया गया और वहां धर्मस्थलों के बहाने ठिकाने बनाए गए। देवभूमि को पहले लव जेहादफिर लैंड जेहाद और चादर जेहाद का शिकार बनाया गया। जब स्थानीय लोग इसके खिलाफ खड़े हुए तब जाकर सरकार जागी। लोगों का कहना है कि मजारों की आड़ में चादर-जेहाद को रणनीतिक तौर पर इस्तेमाल करते हुए मुस्लिम समुदाय के बाहरी लोग पहाड़ों में आकर बस गए। नैनीताल में भी इसी तरह डेमोग्राफी बदली गई। हल्द्वानी को तो पूरी तरह जनसंख्या-प्रदूषित कर दिया गया।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#PushkarSinghDhami, #UttarakhandNews, #LandJihad, #Devbhoomi, #IllegalEncroachment, #MadarsaAction, #UCC, #OperationKalnemi, #Dharmantaran, #UttarakhandGovernment, #ForestLand, #CorbettPark, #RajajiTigerReserve, #DemographyChange, #UttarakhandPolitics, #LawAndOrder, #DhamiAction, #LandEncroachment, #WaqfLand, #DehradunNews

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम