तेजस्वी बने इंडी गठबंधन का सीएम चेहरा

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ी

तेजस्वी बने इंडी गठबंधन का सीएम चेहरा

अभी तक फाइनल नहीं हुआ सीटों का बंटवारा

पटना, 23 अक्टूबर (एजेंसियां)। महागठबंधन के सभी घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीट बंटवारा अब तक नहीं हुआ है। लेकिन संयुक्त प्रेस वार्ता में सभी दलों ने एकजुट होने का संदेश दिया। साथ ही तेजस्वी यादव को सीएम फेस भी घोषित कर दिया गया। कांग्रेस ने फौरन वीआईपी के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, सरकार बनने पर अन्य वर्गों से भी उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुछ चंद सीटों के कारण हमलोग सरकार नहीं बना पाए। आज फिर से वह समय आया है। नीतीश सरकार ने छात्रों के साथ अन्याय किया। उनपर लाठियां बरसाई। महिलाओं को रोजगार योजना के नाम पर 10 हजार देकर छल किया। पूरे देश में लोगों की आशंका है कि क्या बिहार में महाराष्ट्र चुनाव वाला किस्सा दोहराया जाएगा। लेकिनहम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि बिहार बिल्कुल तैयार है। महागठबंधन के सातों दल पूरी एकता के साथ बदलाव के एजेंडे को पूरा करेंगे।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इंडी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को अच्छी टक्कर दी। पिछले चुनाव में महागठबंधन मामूली वोटों के अंतर से पीछे रह गए। एनडीए संवैधानिक संस्थाओं को दुरुपयोग कर खेला करना चाहता है। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, महागठबंधन को नया बिहार बनाना है। इसलिए हमलोग एकजुट हुए हैं। हमलोग इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय किया गया है। एनडीए ने एक बार भी संयुक्त प्रेस वार्ता नहीं की। अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार को घोषित नहीं किया गया है। पिछले चुनाव में भी एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था। लेकिनइस बार क्या कारण है कि उन्हें सीएम फेस घोषित नहीं कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपासीएम नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार हैं लेकिन देश का सबसे ज्यादा गरीब और पिछड़ा राज्य बिहार है। अभी 70 हजार का घोटाले की बात आई सीएजी की रिपोर्ट में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सृजन घोटाला और बालिका गृह में क्या हुआयह सबने देखा। एनडीए सरकार में लगातार पुल गिर रहे हैं। चूहे शराब पी रहे हैं। रोज गोलियां चलती है। यहीं बगल में गोपाल खेमका की हत्या हो गई। मेरे घर के बाहर गोलियां चली लेकिन कुछ नहीं हुआ। लगातार भ्रष्टाचार और अफसरशाही से लोग परेशान हो चुकी हैं। यह लोग प्रचार में भी चले गए लेकिन एक भी एजेंडा नहीं बताया कि अगले पांच साल में क्या करेंगे। अब तक पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह ने अपना एजेंडा नहीं रखा। यह लोग महागठबंधन का नकल करने में लगे हुए है। हमलोग जिस योजना की बात करते हैंउसका नकल यह लोग कर लेते हैं।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में राजद ने 143कांग्रेस ने 60भाकपा माले ने 20वीआईपी ने 15सीपीआई ने नौसीपीएम ने चार और आईआईपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यानि कुल मिलाकर 254 सीट पर इंडी गठबंधन चुनाव लड़ रहा है। 12 सीटें ऐसी हैं जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गई है। हालांकिकुछ सीटों से नामांकन वापस भी लिए गए। जैसेलालगंज में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह गौड़ाबौराम में वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन के बाद राजद ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया। वहीं दो सीट सुगौली और मोहनिया में महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

60 में से 10 सीट (वारिसलीगंजनरकटियागंजकहलगांसुल्तानगंजवैशालीसिकंदराबछवाड़ाबिहारशरीफकरगहर और राजापाकड़ सीट) पर कांग्रेस के सामने राजदसीपीआई और वीआईपी है। छह सीट वारिसलीगंजनरकटियागंजकहलगांसुल्तानगंजवैशाली और सिकंदरा सीट पर राजद के उम्मीदवार कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं।

Read More टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय

#BiharElection2025, #TejashwiYadav, #INDIAlliance, #Mahagathbandhan, #BiharPolitics, #RJD, #Congress, #VIPParty, #DipankarBhattacharya, #AshokGehlot, #NitishKumar, #BiharCMFace, #BiharAssemblyElection, #BiharNews, #राजनीति, #बिहारचुनाव, #तेजस्वीयादव, #महागठबंधन, #INDIगठबंधन, #BiharUpdates