राजद  का शासन 15 साल, लेकिन रिपोर्ट कार्ड शून्य

अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा

 राजद  का शासन 15 साल, लेकिन रिपोर्ट कार्ड शून्य

महर्षि वाल्मीकि से माता शबरी तककांग्रेस-राजद को सबसे दिक्कत

अररिया, 06 नवंबर (एजेंसियां)। बिहार के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में अररिया के फारबिसगंज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के मतदान में लोगों के उत्साह पर खुशी व्यक्त की और राजद के जंगलराज-काल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस और राजद के अवसरवादी गठजोड़ पर भी प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस और राजद को महर्षि वाल्मीकि से लेकर माता शबरी तक से दिक्कत है। पीएम मोदी ने घुसपैठियों के मुद्दे और धार्मिक आस्था के अपमान को भी जोरदार तरीके से उठाया।

पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत में पहले चरण के मतदान के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए वोट पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनेंखासकर माताओंबहनों और बेटियों का बड़ी संख्या में बाहर निकलनाएक शानदार तस्वीर पेश कर रहा है। पीएम मोदी ने मतदाताओं का अभिनंदन किया और दावा किया कि पूरे बिहार से फिर एक बार एनडीए सरकारफिर एक बार सुशासन की सरकार की आवाज आ रही है। पीएम ने नौजवानों को गारंटी दी कि आपका सपना हीमोदी का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने राजद के 1990 से 2005 तक के 15 साल के शासन को जंगलराज कहाजिसकी पहचान कट्टाक्रूरताकटुताकु-संस्कारकरप्शन और कुशासन थी। पीएम मोदी ने राजद पर पूरी एक पीढ़ी का भविष्य खा जाने का आरोप लगाते हुए 15 साल के शासन को शून्य रिपोर्ट कार्ड वाला बताया। पीएम मोदी ने कहा कि इन 15 वर्षों में बिहार में जीरो एक्सप्रेस-वे बनेकोसी नदी पर शून्य पुल बनेजीरो टूरिस्ट सर्किट विकसित हुएजीरो स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेऔर शून्य मेडिकल कॉलेज बने। पीएम ने बताया कि जंगलराज के उन 15 साल में न बिहार में एक भी आईआईटी आईन एक भी आईआईएम बना।

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के तहत हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है। उन्होंने बताया कि पटना में आईआईटी और एम्सबोधगया में आईआईएमभागलपुर में आईआईआईटी  खुला हैऔर दरभंगा एम्स का काम तेजी से चल रहा है। साथ हीबिहार में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों को पक्का घरमुफ्त अनाज-इलाजनल से जल दे रही हैऔर मुद्रा योजना के तहत मदद कर रही है। किसानों के लिए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है और जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 5060 रुपए किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों के मुद्दे को एक बड़ी चुनौती बताया और कहा कि एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालने में जुटी हैक्योंकि ये हमारी खेती पर कब्जा करते हैं और बच्चों के काम का हक छीन लेते हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद घुसपैठियों को बचाने और उन्हें पिछले दरवाजे से भारत का नागरिक बनाने में जुटे हैं। इसके अलावापीएम ने कांग्रेस पर आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैंजो कि हमारी आस्था का अपमान है। उन्होंने राजद पर भी नामदार के इस बयान पर ताला लग जाने का आरोप लगाया। पीएम ने विश्वास जताया कि बिहार की माताएं-बहनें समृद्ध बिहार बनाने का संकल्प ले चुकी हैं और वे जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगी।

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा

#PMModi, #BiharElections2025, #ArariaRally, #NDA, #RJD, #Congress, #JungleRaj, #BiharPolitics, #ModiSpeech, #BiharVote

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र