बसपा नेता को छत से धक्का देकर दारोगा ने मार डाला

दारोगा की करतूत बताकर बसपा नेता ने तोड़ दिया दम

बसपा नेता को छत से धक्का देकर दारोगा ने मार डाला

शाहजहांपुर, 06 नवंबर (एजेंसियां)। शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में दबिश के दौरान दारोगा ने बसपा नेता सत्यभान को छत से धकेल दिया। बसपा नेता की रीढ़ की हड्डी टूट गई, वे तड़पते रहे, लेकिन लोगों ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। लोग वीडियो बनाते रहे, वे आठ घंटे तक तड़पते रहे। सड़क पर औंधे गिरे पड़े सत्यभान एक वीडियो में कह रहे हैं कि दारोगा राहुल सिसौदिया ने उन्हें छत से धक्का दिया। उनकी रीढ़ और कमर टूट गई है। वह दर्द से कराहते दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस हत्या की लीपापोती में जुट गया है। स्थानीय लोगों के प्रबल विरोध पर एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन उसमें हत्या का मामला न लिख कर गैर इरादतन हत्या का मामला लिखा गया। यानि, संज्ञेय अपराध को गैर संज्ञेय में तब्दील कर आरोपी दारोगा को बचा लिया गया।

तिलहर थाने के मौजमपुर गांव में मंगलवार रात पुलिस की दबिश के दौरान सत्यभान को छत से धक्का दिया गया। सत्यभान बसपा के कटरा विधानसभा क्षेत्र के जोन प्रभारी थे। दम तोड़ने से पहले सत्यभान ने वीडियो में दारोगा पर गालीगलौज और धक्का देने का आरोप लगाया। इसे सबूत के तौर पर पेश करते हुए परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद दारोगा और सादा कपड़ों में आए एक अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अभियुक्तों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

#Shahjahanpur, #BuspaLeader, #PoliceBrutality, #UPPolice, #LawAndOrder, #DalitAtrocities, #UPNews, #BreakingNews, #CrimeNews

 

Read More  हाथ में थमाया 1984 दंगा लिखा हुआ बैग