मोदी महान व्यक्ति हैं, मैं भारत जाऊंगा : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया भारत आने का संकेत

मोदी महान व्यक्ति हैं, मैं भारत जाऊंगा : ट्रंप

व्यापार को लेकर चल रही है द्विपक्षीय बातचीत

वॉशिंगटन, 07 नवंबर (एजेंसियां)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत बेहद अच्छी चल रही है और वे जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, हमारे बीच बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। उन्होंने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद कर दिया है। मोदी मेरे दोस्त हैंहम बात करते रहते हैं और उन्होंने मुझे भारत आने का न्यौता दिया है। हम तारीख तय करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं भारत जाऊंगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत का दौरा करेंगेतो ट्रंप ने मुस्कुराते हुए जवाब दियाहो सकता हैहां। हालांकिउन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अभी जारी है। ट्रंप ने कहा कि ट्रेड के कुछ मुद्दों पर मतभेद हैंलेकिन हमारी टीम इस पर काम कर रही है। दोनों देशों के बीच बीते कुछ समय से व्यापार को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजारों को और अधिक खोलने पर विचार करेजबकि भारत कृषि और तकनीकी क्षेत्र में अमेरिकी रियायतों की उम्मीद कर रहा है। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भी दोनों देशों के बीच कई व्यापारिक समझौतों पर बात हुई थीलेकिन कुछ मतभेदों के कारण वे अधूरे रह गए थे।

ट्रंप ने हाल ही में भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर भी बयान दिया था। उनका कहना था कि भारत अब रूस के साथ तेल व्यापार को सीमित करेगा। पिछले महीने से ट्रंप इस मुद्दे पर कई दावे कर चुके हैं। इससे पहले भी ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान भारत से जल्द व्यापार समझौता पूरा होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। हालांकिइस बीच उन्होंने आयात शुल्क को अमेरिका की ताकत के तौर पर भी दर्शाया। ट्रंप ने एक बार फिर पुराना राग अलापते हुए कहाअगर आप भारत-पाकिस्तान को देखें तो मैं भारत के साथ व्यापार समझौता करने वाला हूं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद सम्मान करता हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने आठ युद्ध खत्म कराएजिनमें से पांच से छह केवल टैरिफ (आर्थिक प्रतिबंधों) की वजह से रुके। ट्रंप ने कहा अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखेंतो वे आपस में लड़ने लगे थे। दोनों परमाणु हथियार वाले देश हैं। उस समय आठ विमान गिराए गए थे। तब मैंने दोनों से कहाअगर आप लोग लड़ाई जारी रखोगेतो मैं टैरिफ लगा दूंगा। वे इस बात से खुश नहीं थेलेकिन 24 घंटे के भीतर मैंने वह युद्ध खत्म करा दिया। ट्रंप ने कहा अगर मेरे पास टैरिफ का विकल्प नहीं होतातो मैं यह युद्ध नहीं रोक पाता। ट्रंप के इस दावे का भारत पहले ही खंडन कर चुका है। डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं। 2020 में ट्रंप ने भारत का दौरा किया थाजहां अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की थी। अब एक बार फिर ट्रंप के इस बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

दोनों देशों के बीच अभी भी व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिका ने भारत के रूसी तेल खरीदने पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया हैजिसमें 25 फीसदी एक्स्ट्रा ड्यूटी भी शामिल है। ये कदम कथित रूस-यूक्रेन तनाव के बीच उठाया गया। लेकिन ट्रंप का कहना है कि बातें आगे बढ़ रही हैं। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा थाराष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका रिश्ते को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने ओवल ऑफिस में दिवाली मनाईजहां कई हाई-रैंकिंग इंडियन-अमेरिकन अफसरों के साथ पीएम मोदी से सीधे बात की। ये बातें ट्रंप के हालिया एशिया टूर के दौरान भी आईंजहां उन्होंने कहा कि भारत रूसी तेल के मामले में बहुत अच्छा कर रहा है।

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से कच्चा तेल आयात कम कर दिया है। एशिया टूर के दौरान उन्होंने कहानई दिल्ली इस मुद्दे पर बहुत अच्छी है। पीएम मोदी ने मुझे आश्वासन दिया कि वो रूस से क्रूड इंपोर्ट कम करेंगे या बंद कर देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री को महान व्यक्ति कहा और यह भी जोड़ा कि वो मेरे दोस्त हैंहम बात करते रहते हैं। वो चाहते हैं कि मैं वहां जाऊंतो हम ये जल्दी फिक्स करेंगे।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

इस बीचभारत सरकार ने ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश के ऊर्जा स्रोतों के फैसले राष्ट्रीय हितों और उपभोक्ताओं के हित पर आधारित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहाभारत तेल और गैस का बड़ा आयातक है। मौजूदा परिवर्तनशील ऊर्जा परिदृश्य हमारा फोकस हमेशा भारतीय उपभोक्ता के हितों को संरक्षित करना रहा है। हमारी आयात नीति इसी मूल सिद्धांत पर आधारित है। भारत सरकार का यह बयान ट्रंप के दावों के जवाब में आयाजो यह दिखाता है कि भारत अपनी नीतियों पर अडिग है। कुल मिलाकरदोनों तरफ से रिश्ते मजबूत रखने की कोशिश साफ दिख रही हैचाहे वह व्यापार हो या व्यक्तिगत।

Tags: