अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर से जारी कर दिये मासूमों के जन्म प्रमाण पत्र

अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर से जारी कर दिये मासूमों के जन्म प्रमाण पत्र

हमीरपुर 6 नवम्बर (एजेंसियां)।  उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन मासूमों के जन्म प्रमाण पत्र अफसरो के फर्जी हस्ताक्षर करके जारी कर दिये गये है,जिन के हस्ताक्षर बनाये गये है,उनमे कई लोगो ने अपने हस्ताक्षर होने से साफ इंकार कर दिया है। एसडीएम सदर ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी(वीडीओ) सुमेरपुर को सौंप दी है।


उपजिलाधिकारी सदर केडी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के सुरौलीबुजुर्ग गांव सभा के मजरा चुनकी का डेरा में मोहनलाल के पुत्री अक्शी व दिव्यांशी,रामचंद्र के पुत्र मंगल एवं नवल,लल्लू के पुत्री आकांक्षा,फुलुवा की पुत्री काजल व जयकरन के पुत्र खुशीराम,नाथूराम के पुत्र कल्लू का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमे ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, एसडीएम सदर के अलावा सीएमओ के हस्ताक्षर व मुहर वनाये गये है जो पूरी तरह फर्जी बताये गये है। यही नही इस मामले में एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी( सचिव) सुरेंद्र पटेल ने लिखित दिया है कि प्रमाण पत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाये गये है।


इस मामले की जानकारी महिला ग्राम प्रधान रामप्यारी निषाद ने जिलाधिकारी से की तो हडकंप मच गया। पंचायत सहायक ने इसके बाद इस्तीफा दे दिया है। महिला ग्राम प्रधान रामप्यार निषाद ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में इस मामले मे एक गिरोह है जो फर्जी काम करता है। इसका सरगना इसी गांव का रहने वाला है। राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर बनाकर सर्टीफिकेट जारी करने के मामले से सभी लोग अवाक रह गये है। इसी प्रकार फर्जी प्रमाण पत्र सैकडो की तादाद में जारी किये गये है।

एसडीएम सदर केडी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बीडीओ सुमेरपुर को दी गयी है जैसे ही रिपोर्ट आती है वैसे ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। एसडीएम ने माना कि मामला गंभीर है इसकी गहरायी से छानबीन करायी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में जो जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाते है। वे गांव सभा के सचिव एसडीएम व सीएमओ द्वारा बनाये जाते है।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#हमीरपुर, #फर्जीप्रमाणपत्र, #उत्तरप्रदेश, #जन्मप्रमाणपत्रघोटाला, #SDMजांच, #Sumerpur, #FakeCertificates, #UPNews, #Corruption, #ChildDocumentsFraud

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र