अयोध्या में मेगा इवेंट की तैयारियों पर योगी की कड़ी निगरानी

PM मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम स्थल का घंटों निरीक्षण, अफसरों को सख्त निर्देश

अयोध्या में मेगा इवेंट की तैयारियों पर योगी की कड़ी निगरानी

लखनऊ, 18 नवम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम स्थल का गहन और विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह से तैयारियों की गंभीर समीक्षा को समर्पित रहा, जिसमें उन्होंने न केवल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, बल्कि आयोजन से जुड़े हर आयाम की बारीकी से समीक्षा की। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश और दुनिया का ध्यान अयोध्या पर केंद्रित रहने वाला है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी की गुंजाइश न रहने देने के पुख्ता निर्देश दिए।

1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में उन्होंने अतिथियों के प्रवास, मंदिर परिसर तक उनके सुगम और सुरक्षित आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की बुनियादी और उन्नत व्यवस्थाओं, सुरक्षा तैयारियों तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं की प्रति बिंदु समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा, आगमन-प्रस्थान से जुड़े प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट और आम श्रद्धालुओं की सुविधा की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़े प्रोटोकॉल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सुरक्षा के साथ-साथ सुगम व्यवस्था सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के स्तर की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं मुख्य मार्गों, प्रवेश एवं निर्गम बिंदुओं, भीड़ प्रबंधन के स्थानों, सुरक्षा तैनाती क्षेत्रों और आयोजन मंच की स्थिति को देखा। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के अवरोध से बचने के लिए सभी कार्य समय से पहले पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चूंकि यह कार्यक्रम करोड़ों रामभक्तों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक व्यवस्था का स्तरीय और व्यवस्थित होना आवश्यक है।

Read More यूपी के खुर्जा में मिला तीन दशकों से बंद एक और मंदिर

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने तैयार किए जा रहे हेलीपैड का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए जा रहे इस हेलीपैड को लेकर उन्होंने सुरक्षा तथा तकनीकी तैयारियों पर विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी जाकर वहां की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि हवाई अड्डे की व्यवस्थाएं कार्यक्रम के अनुरूप उच्च स्तर की होनी चाहिए और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी प्रकार की बाधा न रहे।

Read More महाकुंभ-2025 : पुख्ता किया जा रहा महाकुंभ मेला का सुरक्षा तंत्र

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया और भगवान श्रीराम से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। मंदिरों में दर्शन के बाद उन्होंने संतों और पुजारियों से भी वार्ता की तथा व्यवस्थाओं पर उनके सुझाव सुने। मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम की पृष्ठभूमि तैयार करने वाला महत्वपूर्ण निरीक्षण माना जा रहा है।

Read More आर्मी कैंटीन का बाबू गिरफ्तार, 1.83 करोड़ का गबन

अयोध्या में चल रही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री के इस विस्तृत निरीक्षण ने स्पष्ट कर दिया कि केन्द्र और राज्य सरकार इस आयोजन को किसी सामान्य कार्यक्रम की तरह नहीं, बल्कि अयोध्या के गौरव और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित करने के संकल्प के साथ देख रही है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए और सभी विभाग समन्वित रूप से दिन-रात कार्य करें, ताकि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हो।