“आधी आबादी को रोको मत… आगे बढ़ने दो, यूपी बदलेगा, भारत बदलेगा”
– सीएम योगी का ‘पावरफुल’ संदेश
फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की इंटरस्टेट मीट में सीएम योगी का तीखा प्रहार
जो महिलाएं रोकेंगे, वही विकास रोकेंगे
लखनऊ, 21 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की तीन दिवसीय इंटरस्टेट मीट में महिलाओं की शक्ति, स्वावलम्बन और सुरक्षा पर अपनी सबसे आक्रामक, स्पष्ट और निर्णायक रणनीति सामने रखी। सीएम ने कहा कि “आधी आबादी आगे बढ़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा। आधी आबादी आत्मनिर्भर होगी, तभी देश-प्रदेश आत्मनिर्भर होगा। और अगर आधी आबादी विकसित भारत के संकल्प पर जुट जाए, तो भारत को दुनिया की कोई शक्ति रोक नहीं सकती।”
.jpg)
सीएम योगी ने मिशन शक्ति को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने साफ कहा—“महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों पर कार्रवाई सिर्फ कठोर नहीं, निर्दय होगी। जीरो टॉलरेंस का मतलब ही है—तत्काल, तेज और बिना दया के कार्रवाई।”
सीएम योगी ने फिक्की फ्लो को सीधा संदेश दिया कि अब समय सिर्फ आयोजनों और सभाओं का नहीं, बल्कि जंग स्तर पर काम करने का है। “आप जुड़ें, सरकार आपके साथ खड़ी है। उद्यमिता, स्किल, इंडस्ट्री—हर सेक्टर में महिलाएं सिर्फ प्रतिभागी नहीं, नेतृत्वकर्ता होंगी। दिल में भरोसा और हाथ में हुनर होगा, तो महिलाएं बड़े से बड़ा आर्थिक चमत्कार कर सकती हैं।”
मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह विकास आधी आबादी की भागीदारी के बिना संभव नहीं।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा—“2017 से पहले उत्तर प्रदेश में असुरक्षा का बोलबाला था। न बेटी सुरक्षित, न व्यापारी, न निवेश। दंगों की राजनीति ने यूपी को बर्बाद कर दिया था। लेकिन हमने अपराध पर ऐसा प्रहार किया कि अब त्योहार हों या बड़े आयोजन—UP बिना तनाव, बिना डर के आगे बढ़ रहा है।”
सीएम योगी ने बताया कि यूपी में अब तक 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है, जिसमें 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जमीन पर उतर चुके हैं। इसका सीधा लाभ महिलाओं को रोजगार और उद्यम के रूप में मिला है। महिलाओं की वर्कफोर्स भागीदारी 12–13% से बढ़कर 36% तक पहुंच चुकी है।
महिला पुलिस की संख्या 10,000 से बढ़कर 44,000 हो चुकी है। 10,000 से अधिक महिलाएं बीट पुलिस अधिकारी के रूप में गांव-शहर में सुरक्षा का नया मॉडल बनी हुई हैं।
सीएम ने बीसी सखी योजना को महिला आर्थिक स्वतंत्रता का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि गांव की महिलाएं अब 25 हजार से लेकर सवा लाख रुपये तक बैंकिंग कमीशन कमा रही हैं।
इसके अलावा बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को महिला सशक्तीकरण का राष्ट्रीय मॉडल बताते हुए उन्होंने कहा कि 62 हजार से अधिक महिलाएं इससे जुड़ी हैं और अब आगरा, लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर में इसी तर्ज पर नए संगठन स्थापित किए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने फिक्की फ्लो को सीधा चैलेंज दिया—
“140 करोड़ की आबादी वाले देश में सिर्फ 16,000 प्रोफेशनल महिलाओं का जुड़ना पर्याप्त नहीं है। पहला लक्ष्य 16 लाख सदस्य बनाने का होना चाहिए। महिलाएं आगे आएंगी, तभी यह देश आर्थिक लड़ाई जीतेगा।”
सीएम ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है—
पहला चरण: 5 लाख
दूसरा चरण: 7.5 लाख
तीसरा चरण: 10 लाख
एक लाख से अधिक युवा इसका लाभ ले चुके हैं और इस वर्ष 1.70 लाख नए युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
अंत में सीएम योगी ने स्पष्ट कहा—
“महिलाओं को हर क्षेत्र में नेतृत्व देना होगा। शिक्षा, उद्यमिता, स्टार्टअप, बैंकिंग, कृषि—महिलाएं वहीं नहीं रुकेंगी जहाँ समाज उन्हें रोकना चाहता है, बल्कि वहीं पहुंचेंगी जहां वे खुद रुकना नहीं चाहतीं। फिक्की फ्लो महिलाएं जोड़ें, सरकार समर्थन देगी—और यूपी महिला शक्ति का राष्ट्रीय मॉडल बनेगा।”

