राज्य में एक और गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी: कुमारस्वामी

राज्य में एक और गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी: कुमारस्वामी

हासन/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में जल्द ही एक और गठबंधन सरकार आएगी|

 

Read More अंबेडकर पर अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कलबुर्गी में बंद का आयोजन

सकलेशपुर में आयोजित कॉफी उत्पादकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीएस-भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी| उन्होंने कहा कि तब हम उन सभी कार्यों को पूरा करेंगे जो मेरे सीएम रहते दो कार्यकाल के दौरान अधूरे थे| जब २००६ में जेडीएस और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी, तो हमने कई जन-समर्थक कार्यक्रम दिए| हमें उम्मीद है कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा-जेडीएस गठबंधन की सरकार आएगी| मेरी कुछ स्वप्निल स्थायी योजनाएँ ज्यों की त्यों बनी हुई हैं| उन सभी को साकार करना होगा| केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसानों का जीवन सुधारेंगे| केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सकलेशपुर आये हैं और मुझे विश्वास है कि कॉफी उत्पादकों की समस्याओं का समाधान अवश्य होगा| हाथियों के उत्पात से सकलेशपुर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इसको लेकर दिल्ली स्तर पर चर्चा हुई है| मैंने इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपील की है|

 

पर्यावरण मंत्री केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| मैं इस मामले को दोबारा उनके ध्यान में लाऊंगा| पीयूष गोयल से मिलकर गुहार लगाया जाएगा| वन विभाग ने हाथी कॉरिडोर के निर्माण के लिए पंद्रह हजार एकड़ जमीन चिह्नित की है| किसान तीन हजार एकड़ जमीन छोड़ने को तैयार हैं| लेकिन वह योजना विफल हो गई| उन्होंने बताया कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो बैरियर निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपये जारी किये थे| इस मौके पर पूर्व मंत्री एचके कुमारस्वामी, कर्नाटक ग्रोअर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. एच.टी. मोहन कुमार, सांसद तेजस्वी सूर्या, श्रेयस पटेल, विधायक एस. मंजूनाथ, एच.के. सुरेश, मंथर गौड़ा, स्वरूप प्रकाश, कॉफी बोर्ड के अध्यक्ष डीजे दिनेश और कॉफी उत्पादक उपस्थित थे|

Read More ब्लैकमेल के जरिए महिलाओं को फंसाने के आरोप में दो गिरफ्तार

Tags: