लखनऊ में दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण, 10 लाख की फिरौती की मांग
लखनऊ 12 सितंबर (एजेंसियां)। राजधानी लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र के बीजी कॉलोनी से गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दो बच्चों का अपहरण हो गया है।
12 वर्षीय अर्जुन सिंह और प्रद्युम्न यादव साइकिल पर निकले थे वापस घर नहीं लौटे। अर्जुन सिंह के पिता संजय सिंह ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे खेल-कूद के लिए घर से बाहर गए थे लेकिन शाम तक लौटने में देर हुई तो परिजन चिंता में पड़ गए और बच्चों की खोज शुरू कर दी ।
आलमबाग थानेदार सुभाष चंद्र सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।सीसीटीवी फुटेज में दोपहर तीन बजे बच्चे साइकिल चला रहे थे। उसी समय एक संदिग्ध युवक उनके पास आया, बातचीत के बाद बच्चों को एक साइकिल पर बैठा कर वहां से ले गया और दूसरी साइकिल वहीं छोड़ दी। अपहरणकर्ता बच्चों को साइकिल से चारबाग तक ले गया।अपहरणकर्ताओं ने आज सुबह एक मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की है। आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमो का गठन किया है।