दिशा पाटनी के घर गोली बरसाने वाले एनकाउंटर में ढेर

दिशा पाटनी के घर गोली बरसाने वाले एनकाउंटर में ढेर

बरेली, 18 सितंबर (एजेंसियां)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना के बाद उनके पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने सीएम योगी से फोन पर बात कर उन्हें धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत कम समय में उनके घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को मार गिराया गया।

दिशा पाटनी का घर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कोतवाली इलाके के सिविल लाइंस में है। उसके घर पर पहली बार 11 सितंबर 2025 की रात बदमाशों ने रेकी के बाद हवाई फायरिंग की थी और फिर 12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे दोबारा फायरिंग की गईजिसमें करीब आधा दर्जन गोलियां घर पर चलाई गईं। जांच में सामने आया कि यह फायरिंग कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग की ओर से कराई गई थीजिसकी जिम्मेदारी एक वायरल पोस्ट में ली गई थी। सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद जगदीश पाटनी से फोन पर बात की थी और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा देते हुए पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के निर्देश दिए थे। घटना के 48 घंटे के अंदर ही नोएडा की एसटीएफ और उत्तर प्रदेश की पुलिस संयुक्त टीम ने दोनों अरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

#दिशापाटनी, #Encounter, #BollywoodNews, #MumbaiCrime, #PoliceAction, #CrimeNews, #DishaPatani, #MumbaiEncounter, #CrimeControl, #BreakingNews