मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन
सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया और विदाई तक साथ रहे
अयोध्या, 12 सितंबर (एजेंसियां)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आज अपने परिवार और अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पारंपरिक शैली में उनका रेड-कार्पेट स्वागत किया गया। इसके बाद वो रामलला के दरबार पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अयोध्या एयरपोर्ट से रामलला के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी श्रीमती वीणा रामगुलाम के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे। डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन कर रहे हैं। राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुके। इस दौरान उन्होंने सपरिवार रामलला और राजाराम का पूजन किया। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और और राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु और अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक भी किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अयोध्या भ्रमण के बाद दोपहर एक बजे देहरादून के लिए रवाना हो गए।
#MauritiusPM, #RamLallaDarshan, #Ayodhya, #CMYogi, #RamMandir, #MauritiusIndiaTies, #AyodhyaVisit, #RamMandirDarshan