अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग

गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग

बरेली, 12 सितंबर (एजेंसियां)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर आज तड़के अंधाधुंध फायरिंग हुई। बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की जो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया है। बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करने के बाद भाग निकले। मामले में रोहित गोदारा गोल्डी बरार के ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। घटना के दौरान दिशा पाटनी के रिटायर्ड सीओ पिता और रिटायर मेजर बहन समेत तीन लोग घर के अंदर सो रहे थे। एसएसपी ने इस मामले में एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस लाइन परिसर से सटे इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि उनके दरवाजे पर फायर करके कुछ लोग भागे हैं। पुलिस पहुंची तो देखा कि घर की दीवार में फायर लगा है। एसएसपी ने खुद परिवार से मिलकर जानकारी जुटाई और सुरक्षा का आश्वासन दिया। सीसी फुटेज में बाइक सवार दो लड़के भागते हुए दिखेइनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए था।

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हैंइनमें सर्विलांस व एसओजी भी शामिल हैं। घटना के वक्त घर के अंदर जगदीश पाटनीउनकी पत्नी व बेटी रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी थे जो सो रहे थे। परिवार की सुरक्षा के लिहाज से पुलिसबल लगा दिया गया है। टीमों को आरोपी ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई है। गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी दी।

उसने लिखा, मैं वीरेंद्र चारणमहेंद्र सारण (डेलाणा)भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40सिविल लाइंस बरेलीयूपी) में फायरिंग हुई हैये हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो महज एक ट्रेलर था। अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोंडेगे। ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैंउन सभी के लिए है। जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों से संबंधित कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए। हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ेउसके लिए हम तैयार हैं। हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैंउनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।

Read More सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यकः सीएम योगी

#DishaPatani, #BareillyNews, #GoldyBrarGang, #FiringIncident, #BollywoodActress, #CrimeNews, #BareillyFiring, #UPPolice

Read More  ब्रिटिश सैन्यकर्मी के घर एनआईए का छापा