उत्तर कोरिया ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की निंदा की
प्योंगयांग, 14 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के आगामी सैन्य अभ्यासों की निंदा की है।
कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के आगामी सैन्य अभ्यासों की शनिवार को निंदा की है। दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह सोमवार को अमेरिका और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय आउटडोर बहु-क्षेत्रीय अभ्यास, और अमेरिका के साथ परमाणु हमले के दौरान त्वरित कार्रवाई संबंधी अभ्यास करेगा।
वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की केंद्रीय समिति की उप-विभाग निदेशक किम यो जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया इस अपने विरूद्ध इस टकरावपूर्ण रुख और तनाव की नीति का विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया जल्द ही इन देशों के शक्ति प्रदर्शन के लिए बुरे परिणाम लाएगा।
डब्ल्यूपीके के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष पाक जोंग चोन ने कहा कि तीनों देशों के इस तरह के सैन्य कदम उत्तर कोरिया के सुरक्षा हितों के लिए एक गंभीर चुनौती और क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने तथा सैन्य तनाव बढ़ाने का एक बड़ा खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर शत्रुतापूर्ण ताकतें अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन जारी रखती हैं, तो उत्तर कोरिया उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा।