कुलमन घीसिंग नेपाल मंत्रिमंडल में शामिल
काठमांडू, 14 सितंबर (एजेंसियां)। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिपरिषद में तीन नए सदस्यों को शामिल किया है। इनमें एक नाम प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे कुलमन घीसिंग का है।
कांतिपुर समाचार पत्र ने बताया है कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। नेपाल में चले जेन जेड आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने श्री घीसिंग का नाम बतौर प्रधानमंत्री प्रस्तावित किया था।
उनके अलावा अधिवक्ता और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ओम प्रकाश आर्यल को कानून एवं गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। पूर्व वित्त सचिव रमेशोर खनल को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र के अनुसार, नवनियुक्त मंत्रियों के सोमवार को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है।
एक अन्य ऐतिहासिक घटनाक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सविता भंडारी बराल को नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है।
#कुलमनघीसिंग, #नेपाल, #नेपालसरकार, #मंत्रिमंडल, #राजनीति, #गोरखा, #NepalPolitics, #NepalCabinet