जहरीली जुबान बोल रहे विपक्ष को जनता सबक सिखाएगी: शाह

PM मोदी ने 11 साल में किया सदियों का काम'

जहरीली जुबान बोल रहे विपक्ष को जनता सबक सिखाएगी: शाह

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (एजेंसियां)।  गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि राजनीति में विपक्ष जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, वह लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहा है. ऐसे लोगों को जनता को दंडित करना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि मोदी जी की स्वर्गीय माता के लिए गलत शब्द बोलने वालों को भी जनता सबक सिखाएगी. शाह ने संसद की कार्यवाही पर कहा कि यह फ्री स्टाइल ढंग से नहीं चल सकती.

 

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कामकाज को ऐतिहासिक बताया. प्रधानमंत्री मोदी के ग्लोबल लीडर्स से व्यक्तिगत रिश्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका फायदा भारत को मिला है. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि बीते 11 सालों में आतंकवाद पर काबू पाने और ‘कश्मीर हमारा है’ की भावना को मजबूत करने के लिए जो काम हुआ है, उसे सदियों तक याद किया जाएगा.
GST सुधार को लेकर शाह ने कहा कि इससे 16 तरह के करों का एकीकृत ढांचा बना और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. अस्सी साल में इतनी बड़ी टैक्स कटौती नहीं हुई. इससे बाजार और निवेश दोनों में तेजी आएगी. उन्होंने कोरोना से लड़ाई को बड़ी उपलब्धि बताया और ऑपरेशन सिंदूर व ऑपरेशन महादेव को आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का नमूना कहा.
 
अमित शाह ने कहा कि नेहरू, इंदिरा और मोदी जी सभी ने योगदान दिया, लेकिन मोदी जी ने गरीबी हटाने का नारा नहीं, बल्कि जमीन पर उसे लागू कर दिखाया. उन्होंने दावा किया कि किसी भी प्रधानमंत्री ने एक दशक में इतना काम नहीं किया जितना मोदी जी ने किया है.
इंटरव्यू के प्रमुख बिन्दु
 

#PMModi, #विपक्ष, #जहरीलीजुबान, #11साल, #भारत, #सरकारकीउपलब्धियाँ, #ऐतिहासिककाम, #राजनीति, #देशभक्ति, #मोदीसरकार

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप