यूपी में सरसों की पैदावार बढ़ाने पर जोर

किसानों को निःशुल्क मिलेगा सरसों का बीज

यूपी में सरसों की पैदावार बढ़ाने पर जोर

बरेली, 14 सितंबर (एजेंसियां)। बरेली जिले में किसानों को सरसों का बीज निशुल्क मिलेगा। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्र पाए जाने पर एक एकड़ खेत के लिए दो किलो सरसों का बीज दिया जाएगा। बरेली जिले में सरसो के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर है। इसके लिए पात्र प्रत्येक किसान को एक एकड़ फसल के लिए दो-दो किग्रा की मिनी बीज किट बांटे जाएंगे। यह बीज किट निःशुल्क होंगे। बीज किट का वितरण 25 सितंबर के बाद से होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले में 10,400 किसानों को निशुल्क सरसों मिनी किट बांटने का लक्ष्य मिला है। लेकिनयह लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगाजिन्होंने 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगा। किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर विवरण दर्ज करना होगा।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए विभाग के कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ब्लॉकों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी भी किसानों को सरसों मिनी किट के संबंध में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पिछले वर्ष विकास खंडों के माध्यम से ऑफलाइन मिनी किट का वितरण किया गया था। उन्होंने बताया कि किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में सरसो की पैदावार बढ़ाने के लिए मिनी किट देने की व्यवस्था की गई है। पंजीकरण के दौरान किसानों को अपना नामपताआधार नंबरमोबाइल नंबर और भूमि का विवरण भरना होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग की ओर से आवेदनों की जांच की जाएगी और पात्र किसानों को मिनी किट बांटी जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष ऑफलाइन वितरण में कई किसानों ने शिकायतें दर्ज कराई थींइसके बाद विभाग ने इस बार ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही निःशुल्क रूप से सरसों बीज की मिनी किट देने का निर्णय हुआ है। इसलिए किसानों को बताया गया है कि वह लोग समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें।

Read More एलपीजी ट्रक और सीएनजी टैंकर की टक्कर से हुआ विस्फोट, 11 लोगों जिंदा जल गए

#किसान, #सरसोंकाबीज, #सरकारीयोजना, #खेती, #कृषि, #फ्रीबीज, #किसानहित, #खेतीबाड़ी, #फसलउत्पादन

Read More बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 8 आतंकी गिरफ्तार