पहली अक्टूबर से यूपी में शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद
खरीद के लिए हो रहा है किसानों का पंजीकरण
लखनऊ, 18 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2025-26 के लिए मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। मोटे अनाज में शामिल मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण चल रहा है। अनाज की खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी।
किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा। वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी।
श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3699 व ज्वार (मालवांडी) का 3749 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
जिन जिलों में मक्का की खरीद होगी उनमें बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्ना
#यूपीसमाचार, #मोटेअनाज, #किसान, #अनाजखरीद, #UPNews, #Millets, #Farmers, #KrishiSamachar, #UPAgriculture, #FoodSecurity