एक माह बीतने के बाद भी मचेल में लापता लोग नहीं मिल पाए

एक माह बीतने के बाद भी मचेल में लापता लोग नहीं मिल पाए

जम्मू15 सितंबर (ब्यूरो)। मचेल माता के बेस कैंप चिशोती में एक माह पहले बादल फटने की घटना में लापता लोग अभी तक नहीं मिल पाए हैं। हालांकि इन लापता होने वालों की संख्यां पर अभी भी विवाद है क्योंकि मुख्यमंत्री यह संख्या 70 से अधिक बताते हैं तो आधिकारिक रिकार्ड में यह 32 है। हालांकि अभी तक 72 शव निकाले जा चुके हैं। ये तीर्थयात्री 14 अगस्त के खूनी दिनपहाड़ी किश्तवाड़ जिले में देवी चंडी के मंदिर जाते समय चिशोती में हुए बादल फटने की त्रासदी का शिकार हो गए थे। इस आपदा में कई तीर्थयात्री मारे गए थे और कई अन्य लापता हो गए थेजिनमें से कुछ के शव कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद ही बरामद हो पाए थे। लापता हुए बदकिस्मत 32 तीर्थयात्रियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

वैसे बादल फटने के बादबचावकर्मियों ने लगभग 167 तीर्थयात्रियों को बचाया और इस त्रासदी में 72 अन्य तीर्थयात्रियों की मौत हो गईजबकि कई लापता घोषित कर दिए गए और बचावकर्मियों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कुछ लापता व्यक्तियों के कटे हुए अंग भी बरामद किए। लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी हैंलेकिन खोजकर्ताओं को अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। अब जबकि यह त्रासदी लगभग एक महीना पुरानी हो चुकी हैलापता लोगों के परिजन मृतकों से जुड़े रीति-रिवाजों को लेकर गहरे शोक और असमंजस में हैंक्योंकि उन्हें अब भी उम्मीद है कि उनके लापता प्रियजन किसी दिन स्वस्थ होकर अपने परिवारों से मिल पाएंगे।

हालांकि इन लापता लोगों के परिजन और अन्य प्रियजन कुछ दिनों तक घटनास्थल पर रुके और खोजकर्ताओं की हर सफलता पर उत्सुकता से नजर रखीलेकिन कई दिनों तक कोई सफलता न मिलने परवे खोज अभियान की जानकारी के लिए प्रशासनपुलिस और कुछ स्थानीय पत्रकारों के फोन नंबर लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। लापता प्रियजनों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ते हुएकुछ खोए हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लापता तीर्थयात्रियों की तस्वीरें और अन्य विवरण भी पोस्ट किए। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कई दिन बीत जाने के कारण शव सड़ गए होंगे या नदी में बहकर किसी और जगह चले गए होंगे।

#मचेल, #लापतालोग, #जम्मूकश्मीर, #राहतऔरबचाव, #प्राकृतिकआपदा, #लापताकीखोज, #परिवारकापरेशानहाल, #जम्मून्यूज़, #आपदाप्रबंधन, #कश्मीरसमाचार

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान