देवरिया में भी सक्रिय है धर्मांतरण गिरोह, छांगुर से लिंक
मॉल और मार्ट का मालिक उस्मान गनी गिरोह का सरगना
देवरिया, 15 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बड़े धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जिसका लिंक छांगुर गिरोह से है। इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना उस्मान गनी है। वह एसएस मॉल और ईजी मार्ट का संचालक है।
एसएस मॉल का मालिक उस्मान गनी, उसकी बीवी तरन्नुम और साले गौहर अली पर उसी मॉल में काम करने वाली एक युवती ने धर्मांतरण और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अब सामने आया है कि रविवार 14 सितंबर को उस्मान गनी और उसकी बीवी दोनों मॉल बंद कर फरार हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी बीच ईजी मार्ट का एक नया मामला सामने आया। यहां काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया नाम के कर्मचारी ने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। अब वह अब्दुल रहमान बन चुका है। इस बात की पुष्टि ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता और एडवोकेट विजय तिवारी ने की है। यह भी सामने आया है कि खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह की बेटी लक्ष्मी सिंह को उस्मान गनी के साले गौहर अली ने बहलाकर निकाह किया और धर्म बदलवाकर उसका नाम सलमा रख दिया। इस मामले में गौहर अली को जेल भेज दिया गया है। लक्ष्मी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गुमराह किया गया है और अब वह उसी का साथ दे रही है।
आरोप है कि ये लोग युवतियों को लग्जरी लाइफ का लालच देकर व्यापारियों को सप्लाई करते थे। वहीं अब पीड़ित परिवारों को धमकियां भी दी जा रही हैं। मामले में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि जिले में छांगुर जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और एसएस मॉल एवं ईजी मार्ट की जांच की मांग की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार खुलासों के बाद अब एसएस मॉल और ईजी मार्ट पर स्थानीय लोगों द्वारा भी जांच की मांग उठाई जा रही है। विधायक के अनुसार, उस्मान गनी, उसकी बीवी और साले, सभी इस धर्मांतरण गिरोह में शामिल हैं और सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं।
#उस्मानगनी, #धर्मांतरणगिरोह, #देवरियन्यूज़, #गैंगखुलासा, #छांगुरलिंक, #अपराधखुलासा, #धर्मांतरण, #गैंगस्टर, #उत्तरप्रदेशसमाचार, #क्राइमन्यूज़