अभिनेत्री प्रियंका उपेंद्र का फोन नंबर हैक

अभिनेत्री प्रियंका उपेंद्र का फोन नंबर हैक

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सुपरस्टार उपेंद्र की पत्नी प्रियंका का फोन नंबर हैक हो गया है| शिकायत मिली है कि फिल्म अभिनेत्री प्रियंका उपेंद्र के नाम से व्हाट्सऐप के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं| प्रियंका का मोबाइल नंबर एक साइबर अपराधी ने हैक कर लिया है| इसकी जानकारी मिलते ही उपेंद्र अपनी पत्नी प्रियंका के साथ सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई|

प्रियंका का मोबाइल हैक करने वाले ने अलग-अलग लोगों को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कहा मेरा मोबाइल यूपीआई काम नहीं कर रहा है| आप तुरंत पैसे भेज दें, मैं दो घंटे में पैसे भेज दूँगा| हैकर ने उन लोगों को मैसेज भेजे जिनसे प्रियंका संपर्क में हैं| मामला संज्ञान में आते ही उपेंद्र ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया| इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र ने अपील की कि अगर मेरे या प्रियंका के मोबाइल से पैसे मांगने वाला कोई मैसेज आए, तो उसे नजरअंदाज करें| तकनीक के विकास के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं| साइबर क्राइम करने वाले धोखेबाज अनजाने में इससे पैसे चुरा रहे हैं|

#प्रियंकाउपेंद्र, #फोनहैक, #साइबरसुरक्षा, #हैकिंग, #गोपनीयता, #बॉलीवुड, #साइबरक्राइम, #डेटाप्राइवेसी, #सेलिब्रिटीन्यूज़, #डिजिटलसुरक्षा