ईडी ने पूर्व मुडा आयुक्त दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) के पूर्व आयुक्त जी. टी. दिनेश कुमार को बेंगलूरु में गिरफ्तार किया है|
मुडा आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, दिनेश कुमार पर विवादास्पद ५०:५० योजना के तहत मुडा स्थलों के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन का आरोप है| सूत्रों के अनुसार, पीएमएलए २००२ के तहत दिनेश कुमार से जुड़े बेंगलूरु स्थित दो आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई|
#EDArrest, #DineshKumar, #पूर्वमुडाआयुक्त, #EDAction, #CorruptionCase, #UttarPradesh, #IndiaNews, #EnforcementDirectorate, #मनीलॉन्ड्रिंग, #EDInvestigation