अगर आप ब्रांड बेंगलूरु नहीं बना पाए तो कोई बात नहीं, इसे खराब मत कीजिए: अशोक
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने उपमुख्यमंत्री और शहरी जिला प्रभारी मंत्री डी.के. शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आप ब्रांड बेंगलूरु नहीं बनाते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे बेंगलूरु का नाम खराब हो|
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने चिंता जताई कि बेंगलूरु, जो कभी उद्यमियों और निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य हुआ करता था, अब आपके कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण आईटीबीटी कंपनियों और उद्योगों को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित करने की सोच रहा है| अशोक ने चेतावनी दी है कि अगर आप ऐसा कुछ करते हैं जिससे नादप्रभु केम्पेगौड़ा द्वारा बसाए गए शहर की छवि खराब होती है, तो आप इतिहास में एक ऐसे खलनायक बन जाएँगे जिसे कन्नड़ लोग कभी माफ नहीं करेंगे|
Tags: