बेंगलूरु वार्ड विभाजन को लेकर जेडीएस की बैठक आज
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| ग्रेटर बेंगलूरु अथॉरिटी द्वारा किए गए वार्डों के विभाजन को लेकर शनिवार को जेडीएस पार्टी नेताओं की एक बैठक होगी| लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन दिवस सुबह ११ बजे जेपी भवन में मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद बैठक होगी|
ग्रेट बेंगलूरु अथॉरिटी द्वारा किए गए वार्डों के विभाजन को लेकर आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि १५ अक्टूबर है| इसलिए, वार्डों में कमियों को दूर करने और आपत्तियाँ दर्ज कराने के लिए राय और सुझाव प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है| बेंगलूरु शहर जेडीएस अध्यक्ष एच.एम. रमेश गौड़ा ने एक बयान में कहा बेंगलूरु शहर के विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पर्यवेक्षक, प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, पिछले विधानसभा चुनाव में लड़े उम्मीदवार, पूर्व बीबीएमपी सदस्य, शहर के पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष और नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है|

