कृति खरबंदा ने ‘हाउसफुल 4’ की छठवीं सालगिरह पर जताई खुशी

कृति खरबंदा ने ‘हाउसफुल 4’ की छठवीं सालगिरह पर जताई खुशी

मुंबई, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की रिलीज़ के छह साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई थी। इस मौके पर कृति ने फिल्म से जुड़ी यादों को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने सह-कलाकारों और प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

download (16)

कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के कुछ यादगार पलों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति सेनन भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “ओएमजी! वापस आ गई एनिवर्सरी! हाउसफुल 4 की यादें हमेशा दिल के करीब रहेंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उनके करियर के सबसे मनोरंजक और सीख देने वाले अनुभवों में से एक रही है।

वर्ष 2019 की दिवाली पर रिलीज़ हुई ‘हाउसफुल 4’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी ने किया था। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित एक हास्य कथा थी, जिसमें 1419 के सित्वगढ़ से लेकर 2019 के लंदन तक का मज़ेदार सफर दिखाया गया था।

Read More अब स्थानीय युवाओं को बरगलाने में कामयाब नहीं हो पा रहा पाकिस्तान

कृति खरबंदा ने इस फिल्म में राजकुमारी मीना और नेहा की दोहरी भूमिका निभाई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग, ग्लैमरस लुक और सहज अभिनय ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समीक्षकों ने भी कृति के प्रदर्शन को फिल्म की खासियतों में से एक बताया था।

Read More  काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

कृति ने इस अवसर पर कहा, “हाउसफुल 4 मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि परिवार जैसी टीम के साथ बिताया गया शानदार अनुभव था। हमने शूटिंग के दौरान जितनी हंसी, मस्ती और यादें बनाई, वो ज़िंदगीभर याद रहेंगी। दर्शकों ने इस फिल्म को जिस प्यार से अपनाया, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुज़ार हूं।”

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?

फिल्म के अन्य सितारों—अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल—की तिकड़ी ने भी अपने अलग-अलग अंदाज से फिल्म को यादगार बना दिया था। वहीं, पूजा हेगड़े और कृति सेनन ने भी अपनी भूमिकाओं से खूब वाहवाही बटोरी थी। फिल्म का म्यूजिक, संवाद और ह्यूमर दर्शकों को आज भी गुदगुदाता है।

‘हाउसफुल 4’ की सफलता ने न केवल इसे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमिक फ्रेंचाइज़ी में जगह दिलाई, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि बड़े पैमाने पर बनाई गई मल्टीस्टारर फिल्मों का जादू दर्शकों को हमेशा लुभाता है। कृति ने कहा कि वह इस तरह की फिल्मों में फिर से काम करना चाहेंगी, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाएं।

फिल्म की शूटिंग लंदन, राजस्थान और मुंबई के शानदार सेट्स पर की गई थी, जिनकी भव्यता ने इसे एक ‘विजुअल ट्रीट’ बना दिया। छह साल बाद भी दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स, सीन्स और गानों को शेयर कर अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं।

कृति खरबंदा ने अपने संदेश के अंत में लिखा, “फिल्में आती जाती रहती हैं, लेकिन कुछ यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं। ‘हाउसफुल 4’ उन्हीं में से एक है।”

#कृति_खरबंदा, #हाउसफुल4, #बॉलीवुड, #अक्षय_कुमार, #रितेश_देशमुख, #बॉबी_देओल, #कृति_सेनन, #पूजा_हेगड़े, #फरहाद_समजी, #साजिद_नाडियाडवाला, #कॉमेडी_फिल्म, #बॉलीवुड_न्यूज़, #हिंदी_सिनेमा, #फिल्म_एनिवर्सरी

Related Posts