अमेरिका ने परवेज मुशर्रफ को खरीद लिया था

सीआईए के पूर्व अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा

अमेरिका ने परवेज मुशर्रफ को खरीद लिया था

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका ने परवेज मुशर्रफ को खरीद लिया था। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी अमेरिका के पास थी। जॉन किरियाकू ने सीआईए में 15 साल तक काम किया है। वे पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों के साथ लंबे समय जुड़े रहे। किरियाकू ने कहा, अमेरिका को तो हमेशा से ही तानाशाहों के साथ काम करना रास आया हैवहां क्योंकि जनता का दबाव नहीं होता। हमने तो मुशर्रफ को भी खरीद लिया थाउस समय पाकिस्तान हमें मन मुताबिक काम करने देता था।

किरियाकू कहते हैं, मुशर्रफ उस जमाने में दोहरा खेल खेला करते थे। वे एक तरफ अमेरिका को आश्वासन देते थे कि आतंकवाद के खिलाफ सहयोग देंगे तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना और दूसरे आतंकी संगठनों को भारत के खिलाफ सक्रिय रखते थे। अमेरिका के इस पूर्व अधिकारी ने यहां तक दावा किया है कि मुशर्रफ की असली चिंता भारत थी। वे भारत के खिलाफ ही पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे। पाकिस्तान को परमाणु संपन्न बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान को लेकर भी किरियाकू ने खुलासे किए हैं। उनके मुताबिक अमेरिका चाहता तो इजराइल की तरह अब्दुल कादिर को खत्म कर सकता थालेकिन सऊदी अरब के कहने पर कार्रवाई से रुक गया था। असल में उस समय सऊदी को अब्दुल कादिर की जरूरत थीकिसी प्रोजेक्ट पर साथ में काम किया जा रहा था।

किरियाकू ने वर्तमान अमेरिकी नीतियों को भी सवालों में लिया है। उनका कहना है कि अमेरिका लोकतंत्र की बात जरूर कर रहा हैलेकिन उसकी विदेश नीति पूरी तरह स्वार्थ पर टिकी हुई है। अमेरिका दिखाना चाहता है कि वह मानवाधिकारों की रक्षा कर रहा हैलेकिन असल में वह सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोच रहा है।

#CIA, #PervezMusharraf, #Pakistan, #NuclearProgram, #JohnKiriakou, #USForeignPolicy, #AbdulQadeerKhan, #SouthAsiaPolitics, #HumanRights, #Geopolitics

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार