बिहार के चार अपराधी दिल्ली मुठभेड़ में ढेर

बिहार के चार अपराधी दिल्ली मुठभेड़ में ढेर

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (एजेंसियां)। दिल्ली और बिहार पुलिस की साझा टीम ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ में चारों अपराधी मारे गए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रात 2.20 बजे चार अपराधियों पुलिस टीम के बीच फायरिंग हुई, जिसमें चारों मारे गए।

रोहिणी के बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों का नाम क्रमशः रंजन पाठक (25)बिमलेश महतो (25)मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) है। रंजन पाठकबिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार में सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे। अमन ठाकुर दिल्ली के करवाल नगर में रहता था। उनके पास से चार सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौलएक देसी पिस्तौल और एक बलेनो कार बरामद की गई।

#दिल्लीमुठभेड़, #बिहारगैंगस्टर, #दिल्लीपुलिस, #बिहारपुलिस, #रोहिणी, #बेगमपुर, #रंजनपाठक, #बिमलेशमहतो, #मनीषपाठक, #अमनठाकुर, #क्राइमब्रांच, #एनकाउंटर, #LawAndOrder, #दिल्लीक्राइम, #BreakingNews