भारत-ओमान के सैन्य रिश्ते और मजबूत हुए

 भारत-ओमान के सेना प्रमुखों की बैठक सम्पन्न

भारत-ओमान के सैन्य रिश्ते और मजबूत हुए

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारतीय सेना और ओमान की रॉयल आर्मी के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत हुआ है। नई दिल्ली में 22 से 23 अक्टूबर 2025 तक दोनों देशों के बीच तीसरी आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स (एएएसटी) आयोजित हुई। भारतीय सेना के जन सूचना निदेशालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहाभारतीय सेना ने रॉयल आर्मी ऑफ ओमान के साथ रक्षा सहयोग को और मजबूत किया है। दोनों सेनाओं के बीच तीसरी आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स नई दिल्ली में 22-23 अक्टूबर को आयोजित हुई।

इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की। इसमें शामिल थे। इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तारविशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञों के आदान-प्रदानप्रशिक्षण सहयोग को बढ़ाना और क्षमता विकास और सैन्य शिक्षा में नई साझेदारी के अवसर तलाशना शामिल हैं। यह सभी पहले डिफेंस कोऑपरेशन प्लान 2026 के तहत आगे बढ़ाई जाएंगी। एडीजी पीआई ने कहा कि यह बैठक सैन्य कूटनीतिट और भारत-ओमान रक्षा सहयोग को नई दिशा देने वाला कदम है।

यह सहयोग पिछले वर्ष सितंबर 2024 में आयोजित भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नजाह की सफलता पर आधारित हैजो ओमान के रबकूट ट्रेनिंग एरिया में हुआ था। उस अभ्यास में दोनों सेनाओं ने बेहतरीन तालमेल और संयुक्त ऑपरेशनल क्षमता दिखाई थी। अब इस वर्ष की स्टाफ टॉक्स के जरिए उस सहयोग को संस्थागत रूप देने और आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस वार्ता में दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। भारत की ओर से ओमान में भारत के राजदूत अमित नारंग और दूतावास के रक्षा सलाहकार कैप्टन हरीश श्रीनिवासन शामिल हुए। वहीं ओमान की ओर से 11वीं ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्दुलकाधिम बिन इब्राहिम अल-अजमी और फ्रंटियर फोर्स के कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल मसूद मुबारक अल-गाफरी ने शिरकत की।

इस वार्ता के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने एक संयुक्त लाइव-फायर डेमो कियाजिसमें लगभग 60 सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन जैसी परिस्थितियों में मिलकर कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। इसमें रेगिस्तानी इलाके में एक गांव की घेराबंदी और सफाई की सिम्युलेटेड कार्रवाईघर-घर जाकर बंधक मुक्त कराने की ड्रिल और दोनों सेनाओं के स्नाइपर्सद्वारा सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन शामिल है। इस अभ्यास की एक खासियत थी कि इसमें भारतीय निर्मित उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल किया गयाजैसे ड्रोनरियल-टाइम निगरानी के लिएबैलिस्टिक शील्डकमरे में घुसकर कार्रवाई और बंधक सुरक्षा के लिए। इन तकनीकों ने दोनों देशों की सेनाओं की आधुनिक क्षमता और तैयारी को और मजबूत किया।

Read More MahaKumbh 2025: छा गई हनुमान मंदिर कॉरिडोर और पक्के घाट की सेल्फी, दर्शनार्थियों की बढ़ गई तादाद

#भारतओमानरक्षा_सहयोग, #IndianArmy, #RoyalArmyOfOman, #DefenceCooperation, #MilitaryDiplomacy, #ArmyToArmyStaffTalks, #AlNajahExercise, #IndiaOmanRelations, #DefencePartnership, #MilitaryTraining, #JointExercises, #StrategicPartnership, #DefenceTechnology, #भारतकीसेना, #OmanArmy, #NewDelhi

Read More कई साझा मुद्दों पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार रहा है भारत : अमेरिका