रामलीला मैदान से हटाया जाएगा अवैध कब्जा
50 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एजेंसियां)। दिल्ली के तुर्कमान गेट क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान की 45000 वर्ग फीट (लगभग एक एकड़) से अधिक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मस्जिद, कब्रिस्तान और बारात घर बनाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कारस्तानी सामने आई है।
सर्वे के अनुसार, क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम की 37,000 वर्ग फीट जमीन पर बारात घर, निजी क्लीनिक और वाहन पार्किंग बनाई गई है। लगभग 7,400 वर्ग फीट जमीन पर मस्जिद और फैजल शाह कब्रिस्तान का अवैध निर्माण करा लिया गया है। पीडब्लूडी के बचे हुए हिस्से की जमीन और फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। दिल्ली सरकार ने अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में यह सर्वे कराया था। सर्वे में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) शामिल था।
सेव इंडिया फाउंडेशन के प्रीत सिरोही प्रीत सिरोही ने मई 2025 में साल 1958 के दस्तावेजों के आधार पर सरकार में शिकायत की थी। सिरोही ने शिकायत में कहा था कि वर्तमान में सरकारी जमीन का इस्तेमाल अवैध सांप्रदायिक और कमर्शियल गतिविधियों में किया जा रहा है, जो कि मूल भूमि आवंटन का सीधे तौर पर उल्लंघन है। संबद्ध सरकारी विभागों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उसके बाद रामलीला मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
#RamleelaMaidan, #DelhiNews, #IllegalEncroachment, #DelhiGovernment, #TurkmanGate, #SevIndiaFoundation, #LandDispute, #EncroachmentRemoval, #DDANews, #MCDDelhi

