कालका एक्सप्रेस की चपेट में आकर 6 महिलाओं की मौत
देव दीपावली पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे वाराणसी
मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
मिर्जापुर, 05 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रैक पार करते समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह श्रद्धालु महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। कई अन्य घायल हुए हैं। श्रद्धालुओं का समूह वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा स्नान करने जा रहा था।
सभी श्रद्धालु चोपन से वाराणसी की ओर जा रहे थे। वे पैसेंजर ट्रेन से चुनार स्टेशन पहुंचे थे और वहां से दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार से प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जाने लगे। जल्दी के चलते उन्होंने फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं किया और सीधे पटरियों से गुजरने लगे। उसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी और कई महिलाएं उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मरने वाली महिलाओं में 1. सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, 2. साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, 3. शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, 4. अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, 5. सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, 6. कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र की शिनाख्त हुई है।
घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों का इलाज पूरी गंभीरता से कराया जाए और राहत कार्य में कोई लापरवाही न हो। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया है।
#कालका_एक्सप्रेस, #रेलवे_हादसा, #मिर्जापुर, #चुनार_स्टेशन, #देवदीपावली, #वाराणसी, #योगी_आदित्यनाथ, #अनुप्रिया_पटेल, #गंगा_स्नान, #रेलवे_सुरक्षा, #उत्तरप्रदेश, #श्रद्धालु, #हादसा_समाचार

